Vikrant Shekhawat : Jan 29, 2022, 07:27 PM
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिला जोकि राहत की खबर है. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4,483 नए मामले सामने आए. इस दौरान 28 मरीजों की मौत दर्ज की गई. शनिवार को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,800 देखी गई है.कोरोना की संक्रमण दर में कमीदिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर की संक्रमण दर में कमी देखी जा रही है. राजधानी में शनिवार को संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत रही. जबकि शुक्रवार को शहर में कोरोना संक्रमण की दर 8.60% दर्ज की गई थी, उससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को यह दर 9.56% थी. दिल्ली में 4 जनवरी को कोरोना की संक्रमण दर 8.37% थी. शहर में 3 जनवरी को 4099 मामले सामने आए थे. करीब 20 दिनों के बाद धीरे धीरे ये मामले कम हो रहे हैं.जनवरी महीने का आंकड़ाआंकड़ों के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में जनवरी महीने में अब तक 690 मरीजों की मौत हो चुकी है. जनवरी महीने में कोरोना (Coronavirus) के मामले, संक्रमण दर और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार रहे हैं.Date - Cases/Positivity Rate/Deaths29जनवरी - 4483/7.41%/2828जनवरी - 4044/8.60%/2527जनवरी - 4291/9.56%/3426 जनवरी- 7498/10.59%/2925जनवरी- 6028/10.55%/3124 जनवरी- 5760/11.79%/3023 जनवरी- 9197/13.32%/3422 जनवरी- 11486/16.36%/4521जनवरी- 10756/18.04%/ 3820 जनवरी- 12306/21.48%/4319जनवरी- 13785/23.86%/3518 जनवरी- 11684/22.47%/3817 जनवरी- 12527/27.99%/2416 जनवरी- 18286/27.87%/ 2815 जनवरी- 20718/30.64%/ 3014 जनवरी- 24383/ 30.64%/3413जनवरी- 28867/29.21%/ 3112 जनवरी- 27561/ 26.22%/4011जनवरी- 21259/25.65%/2310जनवरी- 19166/25%/179जनवरी- 22751/23.53%/178जनवरी- 20181/19.60%/77जनवरी- 17335/17.73%/96जनवरी- 15097/15.34%/65जनवरी- 10665/11.88%/84जनवरी- 5481/ 8.37%/33जनवरी- 4099/6.46%/12जनवरी- 3194/4.59%/11जनवरी- 2716/3.64%/1