Corona Update / कोरोना के पिछले 24 घंटों में 10112 से ज्यादा नए मामले, 67 हजार के पार एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10112 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस 67806 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 9833 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि देश के कुछ बड़े राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इससे पहले शनिवार को कोरोना

Vikrant Shekhawat : Apr 23, 2023, 10:58 AM
Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10112 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस 67806 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 9833 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि देश के कुछ बड़े राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 12193 नए मामले सामने आए थे जबकि 42 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें, सबसे ज्यादा स्थिति केरल में केरल में खराब बताई जा रही है.

दिल्ली और महाराष्ट्र में भी पैर पसार रहा कोरोना

जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब भी कोरोना का पहला मामला और पहली मौत केरल में ही हुई थी. इसके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. दिल्ली में भी शनिवार को कोरोना 1500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 850 नए मामले सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को पहले से अलर्ट रहने के लिए कहा है. खास कर उन 8 राज्यों को सख्त निगरानी के निर्देश हैं जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इन 8 राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु शामिल है.

कल कितने मामले आए थे सामने

शनिवार को कोरोना के 12193 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 67556 हो गई थी. इसके अलावा 42 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 10 अकेले केरल से थे.