Vikrant Shekhawat : Nov 29, 2019, 10:49 AM
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण और अंकिता भक्त ने रजत पदक अपने नाम किया। इन दोनों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही देश के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने गुरुवार को बैंकॉक में जारी 21वीं एशियाई चैम्पियनशिप की महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण और अंकिता भक्त ने रजत पदक अपने नाम किया। दीपिका ने अंकिता को एकतरफा फाइनल में 6-0 से मात दी। इन दोनों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही देश के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। अंतिम चार में अंकिता ने भूटान की कर्मा को, जबकि दीपिका ने वियतनाम की एनगुएट डो थि एन को पराजित किया था।इस महाद्वीपीय क्वालिफिकेशन से तीन कोटे हासिल किए जा सकते थे। भूटान और वियतनाम को बाकी दो कोटे हासिल हुए। शीर्ष वरीय दीपिका और छठी वरीय अंकिता ने अंतिम चार में पहुंचकर व्यक्तिगत ओलंपिक स्थान पक्का किया। दीपिका ने मलेशिया की नूर अफीसा अब्दुल को 7-2, ईरान की जहरा नेमाती को 6-4 और स्थानीय तीरंदाज नरीसारा खुनहिरानचाइयो को 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम-4 में दीपिका ने एनगुएट को 6-2 से मात दी। अंकिता ने हांगकांग की लाम शुक चिंग एडा को 7-1, वियतनाम की एनगुएन थि फुयोंग को 6-0 और कजाखस्तान की अनास्तासिया बानोवा को 6-4 से मात दी। अंकिता ने अंतिम चार में कर्मा को 6-2 से पराजित किया।
भारतीय तीरंदाजी संघ पर प्रतिबंध के कारण दीपिका, अंकिता और लैशराम बोम्बायला देवी की भारतीय तिकड़ी तटस्थ ध्वज के अंतर्गत प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। तीरंदाजी में भारत का यह दूसरा ओलंपिक कोटा है, इससे पहले तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव की पुरुष रिकर्व टीम ने साल के शुरू में विश्व चैम्पियनशिप में कोटा हासिल किया था।
Congratulations #DeepikaKumari on winning a gold & #AnkitaBhakat for silver in women’s recurve #Archery at the Asian Continental Qualification tournament and securing Olympic Quota for #Tokyo2020 .#IndiaontheRise 🇮🇳 pic.twitter.com/NIiFGAk2ve
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) November 28, 2019