Vikrant Shekhawat : Oct 05, 2020, 10:10 AM
RCB vs DC: आईपीएल का रोमांच में एक और बड़ा तड़का लगाने आज शाम को लगने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सोमवार (5 अक्टूबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अबतक चार-चार मैच खेल चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स तीन जीत और नेट रन रेट +0.588 के साथ अंकतालिका (IPL Points Table) में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, आरसीबी तीन जीत और नेट रन रेट -0.954 के साथ दूसरे नंबर पर है. इस मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आमने-सामने होंगे. आइए नजर डालते हैं दोनों के आंकड़ों पर.दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अबतक 23 मैच खेले हैं. इनमें से 14 बार बैंगलोर और 8 बार दिल्ली ने जीत हासिल की. वहीं, दोनों टीमों के एक मैच का रिजल्ट बेनतीजा रहा है. आईपीएल 2020 की शुरुआत आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खराब रही, लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह अपने रंग में नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए टूर्नामेंट का यह सीजन अबतक काफी अच्छा रहा है. अय्यर ने टीम के चारों मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाई दिए.रंग में लौटते नजर आ रहे हैं विराट कोहलीआईपीएल 2020 की बात करें तो विराट कोहली की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. शुरुआती तीन मैचों में 6.00 की औसत और 62.06 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए थे. पहला मैच आरसीबी ने सनराइजर्स हैदारबाद के साथ खेला था, इसमें विराट ने 13 गेंदों में 14 रन की पारी खेली. दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था, जिसमें विराट ने पांच गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए. तीसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था, इसमें 11 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट ने 53 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेली. विराट की इस पारी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान को आठ विकेट से मात दी.श्रेयस अय्यर के खेल में हर दिन आ रहा है निखारआईपीएल 2020 में श्रेयस अय्यर ने अबतक चार मैचों में 56.66 की औसत और 150.44 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 88 रन रहा है. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा है. इसके साथ ही इस सीजन में अय्यर 10 चौके और 9 छक्के जड़ चुके हैं. दिल्ली का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के साथ था, इसमें श्रेयस ने 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था, जिसमें अय्यर ने 22 गेंदों मं 26 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 17 रन की पारी खेली थी. चौथा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था. केकेआर के खिलाफ अय्यर ने 38 गेंदों में नाबाद 88 रन की धुंआधार पारी खेली थी.आईपीएल में विराट ने जड़े हैं 5 शतक, 37 अर्धशतकविराट कोहली ने आईपीएल में अबतक 181 मैचों में 37.68 की औसत और 131.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 5502 रन बनाए हैं. इनमें 5 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. विराट ने आईपीएल में अबतक 487 चौके और 192 छक्के जड़े हैं.आईपीएल में श्रेयस ने जड़ा है 1 शतक, 10 अर्धशतकश्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अबतक 66 मैचों में 31.91 की औसत और 128.81 के स्ट्राइक रेट से 1851 रन बनाए हैं। इनमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. अय्यर ने आईपीएल में अबतक 159 चौके और 76 छक्के जड़े हैं.