MPL 2020 / स्पार्टन इलेवन मेहरासर ने जीता मेहरासर प्रीमियर लीग का फाइनल

राजस्थान के मेहरासर चाचेरा के मैदान पर स्पार्टन इलेवन मेहरासर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 97 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में किंग्स इलेवन मेहरासर 88 रन ही बना पायी । स्पार्टन इलेवन मेहरासर ने 8 रन से जीत दर्ज की और ख़िताब अपने नाम किया । ऑरेंज कैप दीनदयाल पारीक ट्राफी फाइटर मेहरासर के पास रही व पर्पल कैप रोहित पारीक किंग्स इलेवन मेहरासर के पास रही है ।

Vikrant Shekhawat : Nov 16, 2020, 12:14 PM

राजस्थान के मेहरासर चाचेरा ( Mehrasar Chachera ) के मैदान पर स्पार्टन इलेवन मेहरासर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 97 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में किंग्स इलेवन मेहरासर  88 रन ही बना पायी । स्पार्टन इलेवन मेहरासर ने 8 रन से जीत दर्ज की और ख़िताब अपने नाम किया | 


स्पार्टन इलेवन मेहरासर

टीम के लिए कैलाश ने सबसे ज्यादा 23 और श्रवण कुमार ने 21 रन बनाए। कैलाश व श्रवण कुमार ने 2 - 2 विकेट अपने नाम किये ।

किंग्स इलेवन मेहरासर

टीम के लिए आशीष पारीक ने सबसे ज्यादा 43 और रोहित कुमार ने 27 रन बनाए। रोहित कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किये ।


ऑरेंज कैप दीनदयाल पारीक ट्राफी फाइटर मेहरासर के पास रही व पर्पल कैप रोहित  पारीक किंग्स इलेवन मेहरासर के पास रही है टूर्नामेंट की मैन ऑफ़ दी सीरीज रोहित पारीक किंग्स इलेवन के नाम रहा ।


फ़ाइनल में पहुंची दोनों टीम के स्पोंसर ज़ूम न्यूज़ ( Zoom News ) था ।