Coronavirus / दिल्ली में पहली बार 90% के पार हुआ कोरोना रिकवरी रेट, 707 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना के मामलों में सुधार होता नजर आ रहा है और यहां रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी से अध‍िक हो गया है। दिल्ली में अब कोरोना रिकवरी रेट 90.09% हो गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी में केवल 7.07% एक्टिव मामले ही बचे हैं जबकि डेथ रेट- 2.82% है। सोमवार को समाप्त 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,134 हो गई।

NDTV : Aug 10, 2020, 09:48 PM
नई दिल्ली: Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases) में सुधार होता नजर आ रहा है और यहां रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी से अध‍िक हो गया है। दिल्ली में अब कोरोना रिकवरी रेट 90.09% हो गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी में केवल 7.07% एक्टिव मामले ही बचे हैं जबकि डेथ रेट- 2.82% है। सोमवार को समाप्त 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,134 हो गई। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत भी हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4131 हो गया। 1070 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 1,31,657 लोग ठीक हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के 10,346 एक्टिव केस बचे हैं।

दिल्ली में होम आइसोलेशन में 5637 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12,323 (RT-PCR- 3311, एंटीजन- 9012) टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 12,04,405 टेस्ट हुए हैं।

देश में एक दिन में कोरोना वायरस  से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या (Recovered Cases) अब तक अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। देश में सोमवार यानी 10 अगस्त, 2020 को अब तक ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा सबसे ऊंचा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 54,859 मरीज ठीक हुए हैं। और भी अच्छी बात ये है कि देश में संक्रमण के एक्टिव मामलों और रिकवर हो चुके मामलों में बड़ा अंतर चल रहा है। फिलहाल एक्टिव केसों के मुकाबले रिकवर हो चुके मामले नौ लाख से ज्यादा है। देश में वायरस को हराने वाले मरीजों की संख्या 15,35,743 पर पहुंच गई है। वहीं, मृत्यु दर भी घटा है। देश में इस बीमारी की मृत्यु दर 2 फीसदी चल रही है, जो अभी तक का सबसे निचला स्तर है।

इस अच्छी खबर के बीच भी भारत में कोरोना के मामले फिलहाल घटते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं, भारत ने महज एक दिन में एक लाख नए केस जोड़े हैं। 10 अगस्त की सुबह तक देश में कोविड-19 के कुल मामले 22 लाख के पार पहुंच चुके हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 22,15,074 हो चुकी है। वहीं, देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार 60 हज़ार से ऊपर नए मामले दर्ज हो रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 62,064 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1007 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 44,386 हो चुकी है।

वहीं, एक और चिंताजनक बात यह भी है कि पिछले छह दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त से 9 अगस्त तक के जारी आंकड़े में भारत में 4, 5,6,7, 8 और 9 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए। भारत ने महज़ 193 दिनों में 22 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि देश में जनवरी के आखिरी दिनों में केरल में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला सामने आया था।