दिल्ली / दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को 31 मई 2022 तक दिया जाएगा मुफ्त अनाज: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने की योजना 31 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दी गई है जिसका मकसद बेहतर गुणवत्ता के टीचर तैयार करना है।

Vikrant Shekhawat : Dec 20, 2021, 04:13 PM
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद सीएम अरविंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कैबिनेट ने कई अहम फैसले को मंजूरी दी है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में टीचर्स यूनवर्सिटी बनेगा। 2022-23 से शिक्षण सत्र से दाखिल होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षक तैयार करेंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अगले 6 माह तक मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 31 मई 2022 तक मुफ्त राशन देंगे। इससे 72 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित के जितने भी मामले आएंगे सभी की जिनोम जांच कराई जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक सिर्फ विदेश से आने वालों की ही जिनोम सिक्वेंसिंग जांच होती थी। अब चुकी मामले बढ़ रहे है तो ये जाच बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ओमिक्रोन के मामले बढ़े तो हमे होम आइसोलेशन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी। उसे लेकर केजरीवाल ने आगामी 23 तारीख को बैठक बुलाई है।