उत्तर प्रदेश / गौतमबुद्ध नगर में इस साल सामने आए डेंगू के सर्वाधिक मरीज़, 500 के पार पहुंची संख्या

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे (शनिवार शाम तक) में डेंगू के 14 नए मामले सामने आए जिससे ज़िले में इस साल डेंगू के कुल मामले 509 तक पहुंच गए। ज़िला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा के अनुसार, यह गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के मामलों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है। ज़िले में अभी डेंगू के 68 सक्रिय मरीज़ हैं।

Vikrant Shekhawat : Nov 07, 2021, 02:06 PM
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और बीते 24 घंटों के दौरान 12 और नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनपद में अभी तक 521 मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। जिले में 20 लोगों की डेंगू से मौत होने की खबरें हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने इन आंकड़ों की अभी पुष्टि नहीं की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 12 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।