Vikrant Shekhawat : Oct 16, 2021, 02:01 PM
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर एक बार 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल 35 पैसा महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.22 प्रति लीटर बिका रहा है। बता दें, कच्चे तेल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगर आप गिरावट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको आने वाले दिनों में फिर झटका लग सकता है।यहां डीजल ने लगाया शतकआज बेंगलुरू में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल और लेह में डीजल 100 प्रति लीटर के पार बिक रहा है।हर सुबह होती तय होती हैं कीमतेंदरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेटआप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।