Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2020, 10:29 PM
रोहतक । हरियाणा में रोहतक में शनिवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई है । हालांकि भूकंप के हल्के झटके थे । रोहतक में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । इससे पहले यहां पर रोहतक में शुक्रवार की दोपहर झटके महसूस किए गए थे ।
हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका असर दिल्ली के बाहरी इलाकों तक था । जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक था । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है और यह जमीन में दस किमी की गहराई में आया था । इससे पहले 24 जून को भी रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । रिक्टल स्कूल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई थी । रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र था ।