हरियाणा / रोहतक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, चार बोगियां जलकर हुईं खाक

हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक लोकल ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ट्रेन की चार बोगियों में फैल गई। राहत की बता ये रही कि ट्रेन में जब आग लगी तो गाड़ी पूरी तरह से खाली थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्टेशन पर पार्किंग में खड़ी इस लोकल ट्रेन में आग कैसे लगी इस बात का भी पता नहीं चल पाया है।

Vikrant Shekhawat : Apr 08, 2021, 08:02 PM
रोहतक: हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, स्टेशन पर खड़ी एक लोकल ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ट्रेन की चार बोगियों में फैल गई। राहत की बता ये रही कि ट्रेन में जब आग लगी तो गाड़ी पूरी तरह से खाली थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

स्टेशन पर पार्किंग में खड़ी इस लोकल ट्रेन में आग कैसे लगी इस बात का भी पता नहीं चल पाया है। आग में जलने के बाद ट्रेन की बोगियां पूरी तरह से काली पड़ गई है और अंदर की सीट जलकर राख हो गई है। घटना के बाद पूरे स्टेशन पर अफर-तफरी मच गई थी। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना का मौक मुआयन कर रहे हैं ताकि पता लगाए जा सके कि आखिर बोगियों में आग कैसे लगी?