Vikrant Shekhawat : Oct 05, 2021, 01:46 PM
प्रो कबड्डी(kabaddi) लीग के आठवें सत्र का आयोजन दो साल के इंतजार के बाद 22 दिसंबर से बेंगलुरु में किया जाएगा. लेकिन इसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. पीकेएल (PKL) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स की ओर से कहा गया है कि खिलाड़ियों और बाकी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का फैसला किया गया है. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में इस लीग का आयोजन नहीं हो पाया था. फिर 2021 की शुरुआत में भी यह लीग नहीं हो पाई थी. पीकेएल के आयोजकों की ओर से कहा गया है, ‘लीग का आयोजन दर्शकों के बिना एक ही स्थान पर किया जाएगा जो पिछले सत्र के पारंपरिक तरीके से हटकर होगा. पीकेएल की वापसी भारत में आपसी संपर्क वाले इंडोर खेलों को फिर से शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.’ आयोजकों ने मेजबान के तौर पर अहमदाबाद और जयपुर के नाम पर भी विचार किया लेकिन आखिर में बेंगलुरु को मेजबानी सौंपने का निर्णय किया. इसके लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) तैयार किया जाएगा. आयोजकों ने आगे कहा कि लीग में सभी सरकारी दिशानिर्देशों और नियम-कानूनों को माना जाएगा. बायो बबल को तैयार करने और कड़े सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. पीकेएल में 12 टीमें भाग लेंगी. इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गई थी. इसमें प्रदीप नरवाल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें यूपी योद्धा की टीम ने 1.65 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
Pro Kabaddi League पर किसने क्या कहालीग के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी(kabaddi) लीग के आठवें सत्र की मेजबानी कर्नाटक करेगा. बेंगलुरु में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं. हम पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं.’कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने लीग को हर संभव सहायता देने का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘कबड्डी(kabaddi) भारत का एक वास्तविक स्वदेशी खेल है और कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय है. हम अपने राज्य में आगामी प्रो कबड्डी(kabaddi) के आयोजन का स्वागत और समर्थन करते हैं.’
Pro Kabaddi League पर किसने क्या कहालीग के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी(kabaddi) लीग के आठवें सत्र की मेजबानी कर्नाटक करेगा. बेंगलुरु में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं. हम पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं.’कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने लीग को हर संभव सहायता देने का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘कबड्डी(kabaddi) भारत का एक वास्तविक स्वदेशी खेल है और कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय है. हम अपने राज्य में आगामी प्रो कबड्डी(kabaddi) के आयोजन का स्वागत और समर्थन करते हैं.’