Zee News : Jun 04, 2020, 09:55 PM
नई दिल्लीः सरकार ने जून महीने की 500 रुपये की किस्त महिलाओं के जनधन खातों में ट्रांसफर कर दी है। ऐसी महिलाओं के लिए बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का दिन भी सरकार ने निर्धारित कर दिया है, ताकि बैंकों में भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का आसानी से पालन हो सके। मई में हुआ था दिन निर्धारितदिन निर्धारित करने का नियम पिछले मई माह से लागू हुआ था ताकि लोग लंबी-लंबी कतार लगाकर बैंक के सामने भीड़ न लगाएं। अब फिर से इसी नियम के अनुसार बैंक पैसा निकालने की सुविधा देंगे। इसके तहत अगले पांच दिनों तक बैंकों में यह राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। हालांकि ये सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेंगी जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक इस तरह से होगा।
- आखिरी संख्या 0 या 1 है उनके लिए 5 जून
- 2और 3 आखिरी संख्या वाले 6 जून
- 4और 5 आखिरी संख्या वाले 8 जून
- 6और 7 आखिरी संख्या वाले 9 जून
- 8 और 9 आखिरी संख्या वाले 10 जून
- 20 करोड़ महिलाओं को मिली राशि