Special / दूल्हे ने दुल्हन के सामने झुककर छुए पैर, वायरल तस्वीर पर मिला करारा जवाब

ट्विटर पर वायरल होने वाली इस तस्वीर को डॉ। अजीत वारवंडकर ने अपने आधिकरिक अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। डॉ। अजीत ने लिखा, 'वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सिर झुका दिया तो शादी समारोह में उपस्थित समस्त घराती और बाराती स्तब्ध रह गए।'

Vikrant Shekhawat : Jun 02, 2021, 11:00 AM
Special | इंटरनेट पर एक तस्वीर बेहद वायरल हो रही है, जिसमें एक दूल्हा एक दुल्हन के कदमों में अपना सिर झुका दिया। इस वायरल होने वाली तस्वीर में लोग आश्चर्य प्रगट कर रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर के वायरल होने के पीछे कई वजह है। भारतीय परंपरा के अनुसार, शादी के बाद दुल्हन अपने पति का पैर छूती है। लोग इस तस्वीर को देखने के बाद हैरानी में है और सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों?

दूल्हे ने दुल्हन के छुए पैर

ट्विटर पर वायरल होने वाली इस तस्वीर को डॉ। अजीत वारवंडकर ने अपने आधिकरिक अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। डॉ। अजीत ने लिखा, 'वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सिर झुका दिया तो शादी समारोह में उपस्थित समस्त घराती और बाराती स्तब्ध रह गए।'

ट्विटर पर वायरल होने लगी पोस्ट

तस्वीर वायरल होने पर उन्होंने दूल्हे की तरफ से जवाब में लिखा, 'मेरी वंश को यही आगे बढ़ाएगी, मेरे घर की लक्ष्मी कह लाएगी। मेरी मां बाप की इज्जत करेगी और उनकी सेवा करेगी। मुझे पिता जैसी खुशी प्राप्त करवाएगी। प्रसव के समय मौत को मेरे बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी। इसी से मेरे घर की नींव है। इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी। अपने मां-बाप को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पीछे आई है। अपनों से नाता तोड़कर उसने मुझ से नाता जोड़ा है।'

दूल्हे ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

आखिर में डॉ। अजीत वारवंडकर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब वो इतना सब कर सकती है तो क्या हम थोड़ा सा सम्मान भी नहीं दे सकते क्या इन महिलाओं के  कदमों में सर झुकाना हास्य है तो मुझे जमाने की परवाह नहीं।'