IPL 2023 / सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL के 16वें सीजन में जीत से शुरुआत की है। टीम ने चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 बॉल रहते 5 विकेट से हराया। यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यहां सिक्का गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में

IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL के 16वें सीजन में जीत से शुरुआत की है। टीम ने चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 बॉल रहते 5 विकेट से हराया। यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है।

टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने विजयी शॉट जमाया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यहां सिक्का गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों का टारगेट गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

गिल-सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ओपनर शुभमन गिल और इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन ने 35 बॉल पर 53 रन की साझेदारी की। यहां सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले में गुजरात की विस्फोटक शुरुआत

179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 37 रन की पार्टनरशिप की, साहा 25 रन बनाकर राजवर्धन हंगरगेकर का शिकार हुए। गिल ने साई सुदरशन के साथ पारी आगे बढ़ाई और पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 65 तक ले गए।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट...

पहला: डेब्यू कर रहे हंगरगेकर ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर साहा को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।

दूसरा : 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर हेंगरगेकर ने साई सुदर्शन को धोनी के हाथों कैच कराया।

तीसरा: 13वें ओवर की पहली बॉल पर जडेजा ने पंड्या को बोल्ड कर दिया।

चौथा: 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने गिल को गायकवाड के हाथों डीप मिडविकेट के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 19वें ओवर में हेंगरगेकर ने विजय शंकर को सैंटनर के हाथों कैच कराया।

गायकवाड का अर्धशतक, चेन्नई ने बनाए 178 रन

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। मध्य क्रम पर शिवम दुबे ने 19 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए। GT के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

शतक से चूके गायकवाड

चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। वह अंत में 50 बॉल पर 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

पावर प्ले में तेज शुरुआत, 2 विकेट भी गंवाए

​​​​​​​टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉन्वे तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए। उनके बाद उतरे मोईन अली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 बॉल में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। पावर प्ले के आखिरी ही ओवर में मोईन राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावरप्ले खत्म किया।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।

दूसरा: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर राशिद खान ने मोइन अली को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।

तीसरा: 8वें ओवर की चौथी बाॅल पर राशिद खान ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।

चौथा : अंबाती रायडु को 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर लिटिल ने बोल्ड कर दिया।

पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने ऋतुराज गायकवाड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

छठा : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा को अल्जारी जोसेफ ने विजय शंकर के हाथों कैच कराया।

सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया।

देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।