GT vs DC / गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी- देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात टाइटंस ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। गिल ने टॉस के दौरान बताया कि टीम के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 10 दिनों के बाद टीम से जुड़ सकते हैं।

GT vs DC: IPL-2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात ने अपना सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ शुरू किया था, लेकिन इसके बाद टीम ने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी की। हालांकि, पिछले मैच में लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम के 6 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं।

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र मैच गंवाया है, जबकि लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की है। राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत ने टीम का आत्मविश्वास और बढ़ाया है। 6 मैचों में 10 अंकों के साथ दिल्ली फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

गुजरात ने जीता टॉस

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात टाइटंस ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। गिल ने टॉस के दौरान बताया कि टीम के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 10 दिनों के बाद टीम से जुड़ सकते हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। 

गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।