Vikrant Shekhawat : Apr 04, 2023, 11:34 PM
DC vs GT: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने 16वें सीजन के 7वें मुकाबले में 6 विकेट से हराया। यह गुजराज की इस सीजन में लगतार दूसरी जीत है। टीम ने चेज करते हुए 10 में से 9 मैच जीते हैं। अरुण जेटली मैदान पर दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड में 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया। 163 रनों का टारगेट गुजरात के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर बना डाला।सबसे पहले देखिए गुजरात के मैच विनर्स...
- शमी-राशिद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। नई गेंद लेकर आए शमी ने पृथ्वी शॉ (7 रन) और मिचेल मार्श (4 रन) को सस्ते में पवेलियन लौटाया। फिर अल्जारी जोसेफ ने कप्तान वॉर्नर (37 रन) को बड़ी पारी नहीं खेलने दी। बीच में राशिद खान ने जोसेफ के साथ मिलकर मिडिल ऑर्डर में बड़ी साझेदारी नहीं होने दी। उन्होंने बीच के ओवर्स में तीन विकेट चटकाए। फिर शमी ने पावर हिटर अक्षर को आउट किया।
- साई सुदर्शन नंबर-3 पर खेलने आए साई सुदर्शन (48 बॉल पर नाबाद 62 रन) ने संयमित बल्लेबाजी की। इस युवा बल्लेबाज ने टीम को बिखरने से बचाया। फिर आखिर में मैच फिनिश भी किया। टीम ने एक समय 54 पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सुदर्शन ने विजय शंकर के साथ 44 गेंद पर 53 रन की साझेदारी की। फिर अहम मौके पर डेविड मिलर के साथ 29 बॉल पर नाबाद 56 रन बनाए।
- डेविड मिलर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने तेजी से रन बनाए। अहम मौके पर विजय शंकर का विकेट गंवाने के बाद मिलर ने 16 बॉल पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।