नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर आदेश जारी हो चुके हैं। गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट की मीटिंग में इसको लेकर फैसला किया। इसके मुताबिक 10वीं, 11वीं और 12वीं तक की क्लासेज दो अगस्त से शुरू हो जाएंगी। वहीं पांचवीं से आठवीं के छात्रों को अगर किसी विषय में जरूरी मदद चाहिए तो वह भी 2 अगस्त से स्कूल आ सकेंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना होगा। कोचिंग, ट्यूशन और ट्रेनिंग संस्थान 26 जुलाई से खुलेंगेइस मीटिंग के दौरान कोचिंग, ट्यूशन और ट्रेनिंग संस्थानों को लेकर भी फैला लिया गया। कैबिनेट के फैसले के अनुसार यह सभी 26 जुलाई से खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा। मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल पूरी तरह से अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि कोरोना के चलते देशभर के स्कूल, कोचिंग इत्यादि लंबे समय से बंद हैं।