Vikrant Shekhawat : Jun 12, 2021, 11:33 AM
नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp सबसे लोकप्रिय ऐप है। WhatsApp पर आपके भी कुछ ऐसे पर्सनल चैट्स होंगे, जिसे आप अपनी फैमिली मेंबर या फिर दूसरों से सीक्रेट रखना चाहते होंगे। इसके लिए एक तरीका तो यह है कि WhatsApp के साथ पिन या फिर लॉक का इस्तेमाल करें। लेकिन इससे सीक्रेट चैट छिपेगी नहीं। चैट ओपन होने के बाद उसे कोई और भी देख सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि पर्सनल चैट किसी को भी न दिखे, तो WhatsApp पर यह ऑप्शन भी मौजूद है। आइए जानते हैं कैसे आप इस ट्रिक को आजमा सकते हैं।Archive फीचर का करें इस्तेमालWhatsApp पर पर्सनल चैट को छिपाने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे Archive कर दें। यह फीचर पहले से ही WhatsApp में मौजूद हैं। इसलिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल (install) करने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर अगर कोई शातिर नहीं है, तो यह उसे नहीं पता चलेगा कि आपने पर्सनल मैसेज को Archive किया है।करें ये कामइस तरीके को आजमाने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें, इसके बाद उस चैट पर कुछ देर तक होल्ड कर रखें, जिसे आप दूसरों की नजर से छिपाना चाहते हैं। अगर आप चाहें, तो एक साथ मल्टीपल चैट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।इसके बाद अब ऊपर दायीं तरफ आपको archive का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी पर्सनल चैट यहां पर छिप जाएगी।ऐसे देख सकते हैं Archive चैट्सअगर आप Archive यानि छिपी हुई चैट्स को वापस लाना या देखना चाहते हैं, तो whatsApp ओपन करें, उसके बाद नीचे की तरफ स्कॉल करें, यहां आपको Archive बटन दिखाई देगा। चैट्स को देखने के लिए Archive पर क्लिक करना होगा। अब आप जिस चैट्स को वापस लाना चाहते हैं, उस पर टैप कर कुछ देर तक होल्ड करें। इसके बाद आपको Unarchive Chat आइकन पर क्लिक करना होगा, जो आपको स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मिलेगा। इस तरह आपकी छिपी हुई चैट वापस आ जाएगी।