विश्व / हाउडी मोदी: ह्यूस्टन में दिखी पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोस्ती की झलक

ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को जोरदार बॉन्डिंग देखने को मिली। बड़ी संख्या में जमा हुए भारतीय-अमेरिकियों ने भी दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच की अच्छी दोस्ती कई बार कैमरे में कैद हो चुकी है। ह्यूस्टन में भी दोस्ती की झलक दिखी।

NavBharat Times : Sep 23, 2019, 07:14 AM
PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती

ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को जोरदार बॉन्डिंग देखने को मिली। बड़ी संख्या में जमा हुए भारतीय-अमेरिकियों ने भी दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया।

संबोधन के बाद ट्रंप का हाथ थामे दिखे पीएम

कार्यक्रम के संबोधन के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप का हाथ थामे दिखे। दोनों ने स्टेडियम में मौजूद समर्थकों का अभिवादन भी किया।

पीएम के जोरदार संबोधन की ट्रंप ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार संबोधन की राष्ट्रपति ट्रंप ने तारीफ भी की। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

मोदी-ट्रंप के बीच दिखी जोरदार बॉन्डिंग

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच की अच्छी दोस्ती कई बार कैमरे में कैद हो चुकी है। ह्यूस्टन में भी दोस्ती की झलक दिखी।

समर्थकों का जताया आभार

हाथों में हाथ डालकर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मौजूद समर्थकों का अभिवादन किया।

ट्रंप के साथ हल्के अंदाज में चर्चा करते दिखे PM

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच किसी बात को लेकर कुछ चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेता हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए और हंसते हुए दिखे।