
- भारत,
- 17-Sep-2022 11:02 PM IST
Odisha : हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार शाम ओडिशा के भद्रक के पास पटरी से उतर गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में दो डिब्बों के दो पहिए पटरी से उतर गए थे।साउथ वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी एसी साहू ने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने से इंजन के बाद लगे गार्ड सह-सामान वैन (एसएलआर) के आगे के दो पहिये पटरी से उतर गए। हादसे के पीछे की वजह ट्रेन ने एक बैल को टक्कर मार दी थी।अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मरम्मत कार्यों के लिए अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। 'डाउन लाइन' पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं। अधिकारी ने कहा, '' रेल सेवा बहाल करने में 30 मिनट से एक घंटे का वक्त लगेगा।'' सभी यात्री डिब्बे पटरी पर है, केवल एसएलआर डिब्बा पटरी से उतरा है। चूंकि यह दोहरी लाइन है, इसलिए इससे ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मरम्मत कार्य में भी कोई बाधा नहीं आएगी।