News18 : Jan 01, 2020, 04:20 PM
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला की हत्या का आरोपी उसका पति ही बताया जा रहा है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। सूरजपुर पुलिस के मुताबिक जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के सोनडिहा गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार है। हत्या की वारदात के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना बीते 30 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपी के परिजनों और रिश्तेदारों से भी मामले में पूछताछ कर रही है।
टीवी को लेकर विवाद
सूरजपुर के एएसपी हरिश राठौर ने बताया कि मृतका शिला पटेल का टीवी खरीदने को लेकर पति अनुज पटेल से विवाद हो गया था। मृतका पति से टीवी खरीदने की जिद कर रही थी, जिस पर आरोपी अनुज ने धारदार हथियार से वार कर फरार हो गया। वार से शिला को गंभीर चोंटें लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टीवी को लेकर विवाद
सूरजपुर के एएसपी हरिश राठौर ने बताया कि मृतका शिला पटेल का टीवी खरीदने को लेकर पति अनुज पटेल से विवाद हो गया था। मृतका पति से टीवी खरीदने की जिद कर रही थी, जिस पर आरोपी अनुज ने धारदार हथियार से वार कर फरार हो गया। वार से शिला को गंभीर चोंटें लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।