Auto / Hyundai Creta की बिक्री 5 लाख यूनिट के पार

Hyundai Creta भारतीय बाजार में जबरदस्त पॉप्युलर है। इस एसयूवी ने बिक्री का एक नया रेकॉर्ड बनाया है। इंडियन मार्केट में Creta की बिक्री 5 लाख यूनिट पार हो गई। एसयूवी ने यह आंकड़ा करीब 5 साल में पार किया है। ह्यूंदै क्रेटा को भारत में साल 2015 में लॉन्च किया गया था। ह्यूंदै ने इस साल मार्च में क्रेटा का सेकंड-जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। पुराने मॉडल की तरह नई क्रेटा को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Vikrant Shekhawat : Aug 11, 2020, 06:01 PM
Hyundai Creta भारतीय बाजार में जबरदस्त पॉप्युलर है। इस एसयूवी ने बिक्री का एक नया रेकॉर्ड बनाया है। इंडियन मार्केट में Creta की बिक्री 5 लाख यूनिट पार हो गई। एसयूवी ने यह आंकड़ा करीब 5 साल में पार किया है। ह्यूंदै क्रेटा को भारत में साल 2015 में लॉन्च किया गया था। 


ह्यूंदै ने इस साल मार्च में क्रेटा का सेकंड-जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। पुराने मॉडल की तरह नई क्रेटा को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। जुलाई में इसकी बुकिंग 55 हजार यूनिट पार कर गई थी। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बावजूद नई क्रेटा मई, जून और जुलाई में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। जुलाई में ह्यूंदै ने 11,549 यूनिट क्रेटा बेची हैं।


न्यू-जेनरेशन क्रेटा नए लुक और नए फीचर के साथ बाजार में उतारी गई है। यह पहले से ज्यादा मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी दिखती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं।


शानदार फीचर से लैस

नई क्रेटा कई शानदार फीचर से लैस है। इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, रियर व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं।


कीमत

ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल का दाम 9.99 लाख से 16.15 लाख रुपये के बीच, जबकि टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल इंजन वाली क्रेटा का दाम 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये है।