Vikrant Shekhawat : Dec 19, 2022, 01:57 PM
Hyundai Ioniq 5: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 लाने जा रही है. कंपनी 20 अक्टूबर को इस कार से पर्दा उठाएगी और इसी दिन से कार की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. ग्लोबल मार्केट में यह पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी लॉन्चिंग अगले महीने की जा सकती है. खास बात है कि यह कार फुल चार्ज में 480KM तक सफर कर पाएगी. यानी अगर ग्राहकों को यह ईवी पसंद आती है, तो Nexon EV के लिए मुश्किल हो सकती है.कस्टमाइज हो सकेगा इंटीरियरHyundai Ioniq 5 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो नए e-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बेस्ड है. Kia EV6 में भी यही प्लेटफॉर्म दिया गया है. Hyundai पहले ही बता चुकी है कि Ioniq 5 में कस्टमाइजेबल इंटीरियर दिया जाएगा. इसमें सीट और आर्म रेस्ट को घर में मौजूद सोफे की तरह एडजस्ट किया जा सकेगा. इसकी फ्रंट सीट्स में रिलैक्सेशन फंक्शनैलिटी के साथ रिक्लाइन फंक्शन भी दिया जाएगा. केबिन में स्पेस भी अच्छा खासा मिलने वाला है. ऐसे होंगे फीचर्स इसमें 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी. इसके 2021 मॉडल ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी. इसमें Level 2 ADAS फीचर भी दिया जाएगा. रेंज और संभावित कीमतग्लोबल मार्केट में, Hyundai Ioniq 5 दो बैटरी पैक के साथ आती है. छोटा बैटरी पैक 58 kWh का होगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 385 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. दूसरा 72.6 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.