क्रिकेट / मैं कभी अश्विन जैसे खिलाड़ी को अपनी टी20 टीम में नहीं रखूंगा: संजय मांजरेकर

क्रिकेटर-से-कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन टी20 गेंदबाज़ के तौर पर कोई खास खिलाड़ी नहीं हैं और वह अपनी टीम में कभी उनके जैसे खिलाड़ी को नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, "अगर आप चाहते हैं...अश्विन में बदलाव हो...तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है...टी20 क्रिकेट में वह लंबे समय से...विकेट लेने वाले गेंदबाज़ नहीं हैं।"

Vikrant Shekhawat : Oct 14, 2021, 03:44 PM
क्रिकेट: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 आर अश्विन के लिए कुछ खास नहीं रहा है। साल 2021 पूरा ही अश्विन के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बुधवार को आईपीएल 2021 का दूसरा क्वॉलीफायर मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन बनाने थे। आर अश्विन ने आखिरी ओर फेंका और पहली चार गेंद पर महज एक रन देकर लगातार दो गेंद पर दो विकेट भी लिए, लेकिन फिर पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़ा और इस तरह से केकेआर फाइनल में पहुंच गया। संजय मांजरेकर ने इस मैच के बाद आर अश्विन को लेकर अपनी राय रखी है। मांजरेकर ने कहा कि वह कभी भी अश्विन जैसे गेंदबाज को अपनी टी20 टीम में नहीं रखेंगे।

अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। ईएसपीएनक्रिकइंफो पर मांजरेकर ने कहा, 'हम अश्विन के बारे में लंबे समय तक चर्चा कर चुके हैं। अश्विन टी20 गेंदबाज के तौर पर किसी भी टीम के लिए कुछ खास नहीं हैं। और अगर आप चाहते हैं कि अश्विन में बदलाव हो तो मुझे नहीं लगता कि उनमें कोई बदलाव हो सकता है। वह पिछले पांच-सात सालों से ऐसे ही हैं।'

मांजरेकर ने आगे कहा, 'इंग्लैंड में अश्विन को एक भी टेस्ट मैच में मौका नहीं देना गलत था, लेकिन टी20 में अश्विन पर समय खर्च करना, मुझे समझ नहीं आता है। वह पिछले पांच सालों से एकजैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं उन्हें अपनी टी20 टीम में कभी शामिल नहीं करूंगा। मैं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन या युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल करूंगा।'