Vikrant Shekhawat : Jan 26, 2023, 01:58 PM
ICC Men's ODI Player of the Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC मेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. साल 2022 के खेल को देखते हुए आईसीसी ने खिलाड़ी के नाम की घोषणा की है. ये अवॉर्ड विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने अपने नाम किया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी लगातार दसरी बार ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का हुआ ऐलानपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर ICC मेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे हैं. पिछले साल भी बाबर आजम (Babar Azam) ही ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे. बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2022 में 9 मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 वनडे शतक ठोके. इस शानदार खेल के चलते ही उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है. इस खास क्लब में हुए शामिलबाबर आजम (Babar Azam) लगातार दो बार ICC मेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ये कारनामा कर चुके हैं. धोनी (MS Dhoni) ने साल 2008 और 2009, एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2014 और 2016, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2017 और 2018 में ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था. ODI टीम ऑफ द ईयर के बने कप्तान ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ बाबर आजम (Babar Azam) को इस साल ODI टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है. इस टीम में भारत के मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को भी जगह मिली है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पिछली साल पाकिस्तान ने 9 वनडे मैचों में से एक में ही हार का सामना किया था.