NDTV : Sep 18, 2019, 12:52 PM
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका में होने जा रहे 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) इवेंट पर तंज कसा है. उनका कहना है कि यदि यह इवेंट बाहर न होकर भारत के किसी गांव में होता तो लोग अपनी समस्या उन्हें बता सकते. कपिल सिब्बल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी द्वारा आयोजित किए जा रहे 'हाउडी मोदी' सिर्फ बाहरी दिखावा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''यदि हाउडी मोदी! भारत के बाहर आयोजित किया जा रहा है, तो इसे यहां भी होना चाहिए. पीएम मोदी को देश के ग्रामीण इलाकों में जाना चाहिए और इस तरह के इवेंट करने चाहिए. इससे लोग उन्हें बताएंगे कि वे किस समस्याओं का सामना कर रहे हैं."कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के आगामी 'हाउडी मोदी' इवेंट को प्रचार के रूप में भी संदर्भित किया. उन्होंने कहा, ''इस देश के सामान्य लोगों के लिए यह दिखावा कोई मायने नहीं रखता. ऐसी चीजें प्रचार के लिए ठीक है.''बता दें कि व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि ट्रम्प ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होंगे जिसमें 50,000 भारतीय अमेरिकी भाग ले रहे हैं. इस घोषणा के एक दिन बाद पाकिस्तान के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक हुसैन हक्कानी ने कहा, ‘यह उन लोगों को निश्चित ही निराश करेगा जिनका सोचना था कि खान की वाशिंगटन की हालिया यात्रा अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में एक बड़ी प्रगति को दर्शाती है.'मोदी और ट्रम्प की यह इस साल तीसरी मुलाकात होगी. इससे पहले दोनों ने जापान में जून में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर और फ्रांस में जुलाई में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी.