मोहाली / चंडीगढ़ में चालान भरने कोर्ट पहुंचा शख्स तो पता चला पहले ही कट चुके हैं 189 चालान

चंडीगढ़ में एक 21 वर्षीय युवक की बाइक का 189 बार चालान कटने का मामला सामने आया है और ये सभी चालान पेंडिंग पड़े हैं। दरअसल, युवक जब 26 जुलाई को काटे गए यू-टर्न का चालान भरने अदालत पहुंचा तब उसे 189 चालान कटने की जानकारी मिली। ये चालान उसे वर्ष 2017-2019 के बीच जारी किए गए हैं।

चंडीगढ़. हरियाणा के चंडीगढ़ में 21 साल के संजू को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ 189 मामलों में ट्रैफिक चालान का भुगतान बकाया है। ये चालान उसे वर्ष 2017 से 2019 के बीच जारी किए गए थे। इनमें से आखिरी चालान उसे इसी वर्ष 26 जुलाई को गलत यू-टर्न लेने पर जारी किया गया।

संजू चंडीगढ़ के सेक्टर 39 के रहने वाले हैं और एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। संजू को 26 जुलाई को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सेक्टर 33-34 के नजदीक गलत यू-टर्न लेते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्हें 300 रुपये जुर्माने का एक चालान थमा दिया गया।

जब उनका चालान चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा तो रेकॉर्ड में पाया गया कि शख्स की मोटरसाइकल पर कुल 189 चालान बकाया हैं। ये सभी चालान ट्रैफिक वायलेशन इन्फर्मेशन स्लिप (टीवीआईएस) सिस्टम के जरिए उन्हें वर्ष 2017-2019 के बीच जारी किए गए थे। संजू का कहना है कि उन्हें इन चालानों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

अधिकतर चालान 2017 में जारी किए गए

इनमें हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्हें ज्यादातर चालान वर्ष 2017 में जारी किए गए, जबकि उन्होंने मोटरसाइकल ही तकरीबन डेढ़ साल पहले खरीदी थी। टीवीआईएस चालान मुख्य रूप से सीसीटीवी के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर होता है। ये चालान वाहन मालिक के रजिस्टर्ड पते पर पोस्ट के जरिए पहुंचते हैं।