मनोरंजन / IFFI 2019 का हुआ आगाज, रजनीकांत को मिला स्पेशल आइकन अवॉर्ड

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोवा के पंजिम में शुरू हो चुका है। यह शो आज 20 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर का खत्म होगा। सुपरस्टाहर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को इस कार्यक्रम में बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। रजनीकांत को स्पेशल आइकन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं ये अवॉर्ड उन सभी डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और टेक्नीशियंस को समर्पित करना चाहता हूं जिनके साथ मैंने काम किया है।

Live Hindustan : Nov 20, 2019, 06:34 PM
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) गोवा के पंजिम में शुरू हो चुका है। यह शो आज 20 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर का खत्म होगा। इस कार्यक्रम में सिनेमा की तमाम हस्तियों को उनके योगदान के लिए सम्माकनित किया जाएगा। सुपरस्टाहर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को इस कार्यक्रम में बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। वहीं कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन ख़ास मेहमान बनेंगे। आज इस इवेंट के ओपनिंग सेरेमनी को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। वहीं इवेंट में इस दुनिया को अलविदा कह गए सितारों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

रजनीकांत को स्पेशल आइकन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं ये अवॉर्ड उन सभी डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और टेक्नीशियंस को समर्पित करना चाहता हूं जिनके साथ मैंने काम किया है। और उससे भी ज्यादा अपने फैंस को समर्पित करना चाहता हूं- रजनीकांत’।

गोवा में हर साल आयोजित होने वाला ‘इफ्फी’ अपने पचास सालों के सफ़र को सेलिब्रेट कर रहा है। भारत सरकार हर साल ये शानदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करती है जिसकी संरक्षक होती है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय। इस इवेंट का आयोजन Directorate of Film Festivals (DFF) और Entertainment Society of Goa (ESG) मिलकर करते हैं।