T20 World Cup Final / ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में पहुंचे भारत को हराया, जीता 5वां महिला टी-20 विश्व कप

2020 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में पहुंचे भारत को हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। महिला टी-20 विश्व कप के पिछले 6 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया का यह 5वां खिताब है। मैच में ऑस्ट्रेलिया का बनाया 184/4 किसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल का सर्वाधिक स्कोर है।

Live Hindustan : Mar 08, 2020, 03:52 PM
क्रिकेट: आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने सर्वाधिक चार और जेस जोनासन ने तीन विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर बना कर भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया।