Vikrant Shekhawat : Jan 06, 2022, 02:25 PM
क्रिकेट: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप को लेकर भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, अनुभवी मिताली राज को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि हरमनप्रीत कौर उप कप्तान बनाया गया है। बताते चलें कि रॉड्रिक्स और ऑलराउंडर शिखा पांडे को फॉर्म की कमी के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। जेमिमा पिछले साल उन सभी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट में दोहरे अंक का आंकड़ा हासिल करने में विफल रही, जिनका वह हिस्सा थीं। वहीं, 14 सदस्यीय टीम 9 से 24 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी भाग लेगी, जिसमें एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच शामिल हैं।ICC Women World Cup 2022 : 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीममिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।स्टैंडबाय खिलाड़ी: साभीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, सिरमन दिल बहादुरटूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 31 मैचइस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच 4 मार्च 2022 को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व और इसका फाइनल 3 अप्रैल 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को क्वालीफायर टीम से भिड़कर करेगा।सेमीफाइनल मुकाबला क्राइटचर्च और वेलिंग्टन में आयोजित होगा जबकि फाइनल मैच क्राइटचर्च में खेला जाएगा। भारत इस वर्ल्ड कप में कुल सात मैच खेलेगा। इसमें चार मैच न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हैं और बाकी तीन मैच क्वालीफायर टीमों के खिलाफ हैं जो अभी तक तय नहीं हो सकी हैं। भारत इस विश्व कप में मिताली राज की अगुवाई में उतरेगा।