Agni-4 Ballistic missile / भारत ने किया अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट, 4 हजार किमी है रेंज

भारत ने इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया है. यह लॉन्च ओडिशा के अबुल कलाम आइलैंड से किया गया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लॉन्च के दौरान सभी पैरामीटर्स को मिसाइल ने सफलता से हासिल किया है और यह परीक्षण भारत की सैन्य क्षमताओं को मजबूती देगा. विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह परीक्षण रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा है और भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति को साफ करता है.

Vikrant Shekhawat : Jun 06, 2022, 09:49 PM
India successfully tests Agni-4 missile: भारत ने इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया है. यह लॉन्च ओडिशा के अबुल कलाम आइलैंड से किया गया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लॉन्च के दौरान सभी पैरामीटर्स को मिसाइल ने सफलता से हासिल किया है और यह परीक्षण भारत की सैन्य क्षमताओं को मजबूती देगा.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह परीक्षण रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा है और भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति को साफ करता है. जानकारी के मुताबिक अग्नि-4 मिसाइल 4 हजार किमी तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है और यह परमाणु हथियार भी ले जा सकती है. 

इससे पहले भारत सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण भी कर चुका है. इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है.