स्पोर्ट्स / टूर्नामेंट में भारत की पहली हार; इंग्लैंड 31 रन से जीता, अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा

वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने भारत को 338 रन का लक्ष्य दिया। भारत के महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव क्रीज पर हैं। ऋषभ पंत 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पंड्या 45 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 102 रन की पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा और करियर का 25वां शतक है।

Dainik Bhaskar : Jun 30, 2019, 11:17 PM
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन बनाए, बेयरस्टो ने 111 रन की पारी खेली

रोहित शर्मा ने 102 और विराट कोहली ने 66 रन की पारी खेली, दोनों ने शतकीय साझेदारी की

बेन स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया, 79 रन बनाए

वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने भारत को 338 रन का लक्ष्य दिया। भारत के महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव क्रीज पर हैं। ऋषभ पंत 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पंड्या 45 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 102 रन की पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा और करियर का 25वां शतक है।

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 और पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनन की पारी खेली थी। कप्तान विराट कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगातार 5वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने दूसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 138 रन की साझेदारी की।

कोहली वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान

कोहली ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77, अफगानिस्तान के खिलाफ 67 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रन की पारी खेली थी। वे वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम लगातचार 4 अर्धशतक थे। इससे पहले टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवाया। लोकेश राहुल को क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेज दिया। राहुल खाता भी नहीं खोल सके।

रोहित एक वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए

इससे पहले इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन बनाए। उसके लिए जॉनी बेयरस्टो ने 111 रन की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह उनका पहला शतक है। बेन स्टोक्स ने 79 रन बनाए। टूर्नामेंट में यह उनका चौथा अर्धशतक है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।

शमी लगातार तीन मैच में 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

शमी लगातार तीन मैच में 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी ने 1988 में ऐसा किया था। शमी वर्ल्ड कप में लगातार तीन बार 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले भी दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम यह उपलब्धि थी। शमी के इस वर्ल्ड कप में तीन मैच में 13 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए।

मॉर्गन 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए

कप्तान इयॉन मॉर्गन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें शमी ने केदार जाधव के हाथों कैच कराया। जो रूट 44 रन बनाकर शमी की गेंद पर हार्दिक को कैच थमा बैठे। रूट ने स्टोक्स को साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। जोस बटलर 8 गेंद पर 20 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए।

जेसन रॉय-बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी

जेसन रॉय 66 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लिया। जडेजा ने मिड ऑन पर आगे की ओर डाइव लगाते हुए यह कैच लिया। वे लोकेश राहुल की जगह फील्डिंग कर रहे हैं। जेसन ने करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए बेयरस्टो के साथ 160 रन की साझेदारी की। जेसन रॉय पिछले तीन मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे।

रन : 337/7, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन  160/1, 205/2, 207/3, 277/4, 310/5, 319/6, 336/7.

गेंदबाजी  मोहम्मद शमी: 10-1-69-5, जसप्रीत बुमराह: 10-1-44-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-88-0, हार्दिक पंड्या: 10-0-60-0, कुलदीप यादव: 10-0-72-1.