देश / तेजस्वी सूर्या ने खोला था विमान का इमरजेंसी दरवाजा? सिंधिया ने बताई पूरी सच्चाई

चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो का इमरजेंसी दरवाजा खोलने का मामला सामने आया था. आरोप है कि जिस व्यक्ति ने दरवाजा खोला वो बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या थे. बीजेपी के इस युवा नेता का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई. कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी सूर्या इसके उदाहरण हैं कि अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा.

Jyotiraditya Scindia Statement: चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो का इमरजेंसी दरवाजा खोलने का मामला सामने आया था. आरोप है कि जिस व्यक्ति ने दरवाजा खोला वो बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या थे. बीजेपी के इस युवा नेता का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई. कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी सूर्या इसके उदाहरण हैं कि अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा. बच्चे के विमान का आपात दरवाजा खोलने के प्रयास की शरारत सामने आई है. यात्रियों की जिंदगी के साथ यह मजाक क्यों? कांग्रेस के आरोप पर अब उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, दरवाजा जानबूझकर नहीं खोला गया था. दरवाजा गलती से खुल गया था. उन्होंने अपनी गलती मान ली है. विपक्ष जो कुछ भी कह रहा है उसपर मैं कुछ टिप्पणी नहीं करूंगा.