दुनिया / समुद्र में मिला इंडोनेशिया के लापता विमान का मलबा, 50 से भी ज्यादा लोग कर रहे थे यात्रा

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद श्रीविजय एयर प्लेन लापता हो गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में 50 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे। बचाव अभियान दल ने विमान की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, रॉयटर्स के मुताबिक, राजधानी जकार्ता से कुछ दूरी पर समुद्र में संदिग्ध मलबा मिला है।

Vikrant Shekhawat : Jan 10, 2021, 07:58 AM
Jarkata। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद श्रीविजय एयर प्लेन लापता हो गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में 50 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे। बचाव अभियान दल ने विमान की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, रॉयटर्स के मुताबिक, राजधानी जकार्ता से कुछ दूरी पर समुद्र में संदिग्ध मलबा मिला है।

जेट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने कहा कि श्रीविजय एयर जेट ने जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क खो दिया था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विमान इंडोनेशिया के पश्चिमी कालीमंतन प्रांत के लिए रवाना हुआ। गौरतलब है कि काली मंथन में बड़े पैमाने पर बॉक्साइट का खनन किया जाता है।

हवाई जहाज लगभग 27 साल पुराना है

उड़ान रडार 24 ट्रैकिंग सेवा ने ट्वीट किया है कि विमान लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही विमान लापता हो गया है। यह विमान (बोइंग 737-500) लगभग 27 साल पुराना है।