Vikrant Shekhawat : Oct 15, 2021, 10:42 PM
IPL 2021 Final | चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 67 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस ने (86) रनों की पारी खेली। 193 रनों के जवाब में KKR 163/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 27 रनों से हराया।लॉर्ड शार्दूल ने कराई CSK की वापसीटारगेट का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत शानदार देखने को मिली। पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शार्दूल ठाकुर ने अय्यर (50) को आउट कर किया। इसी ओवर में उन्होंने नितीश राणा (0) की विकेट चटकाई। कोलकाता अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को पवेलियन भेज दिया।इस सीजन वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के चार बार 50+ रन जोड़े।शुभमन गिल (51) का IPL में यह 11वां और इस सीजन तीसरा अर्धशतक रहा।नितीश राणा IPL में छठी बार शून्य पर आउट हुए।CSK की खराब फील्डिंगपावरप्ले तक CSK ने वेंकटेश अय्यर के दो और शुभमन गिल का एक आसान सा कैच ड्रॉप किया। खास बात तो ये रही कि अय्यर को दोनों जीवनदान महेंद्र सिंह धोनी ने 0 और 25 के स्कोर पर दिए। वहीं गिल जब 8 पर खेल रहे थे तब उनका कैच शार्दूल ठाकुर ने छोड़ा था। 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू ने गिल को कैच पकड़ा, लेकिन डेड बॉल होने के चलते शुभमन गिल को 27 के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल, गेंद स्पाइडर कैमरे के तार से लगकर रायडू के हाथ में गई थी।धोनी की नहीं आई बल्लेबाजीऐसा माना जा रहा है शायद यह धोनी का आखिरी IPL हो सकता है। अगर यह वाकई में धोनी का आखिरी IPL हुआ तो फाइनल में उनके फैंस उनको आखिरी बार बल्लेबाजी करते नहीं देख पाए।चैंपियन की तरह खेली CSKटॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने 8 ओवर में 61 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को सुनील नरेन ने ऋतुराज (32) को आउट कर तोड़ा। नरेन ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा (31) की विकेट चटकाई। फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंद पर (86) रन बनाए। 20 ओवर में टीम ने 192/3 का स्कोर बनाया।