Vikrant Shekhawat : Mar 31, 2022, 10:11 PM
ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर रही CSK ने LSG को 211 का टारगेट दिया। LSG ने 20वें ओवर में यह टारगेट हासिल कर लिया। एक वक्त LSG हारती नजर आ रही थी, लेकिन एविन लुइस ने फास्टेस्ट फिफ्टी जड़कर टारगेट हासिल कर लिया। लुइस ने 55 रन बनाए और साथ दिया युवा बैट्समैन आयुष बदोनी ने। बदोनी ने 9 गेंदों पर 19 रन मारकर जीत आसान कर दी।
मलिंगा से आगे निकले ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रावो ने दीपक हुडा को आउट कर ये रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) के नाम पर दर्ज था।
ABD से आगे निकले MSDधोनी 19वें ओवर में बैटिंग के लिए आए और उन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला। इसके साथ ही वह IPL के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। 19वें ओवर में माही अबतक 36 छक्के लगा चुके हैं। RCB के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने भी 36 छक्के लगाए थे। तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल (26) और चौथे पर कीरोन पोलार्ड (24) का नाम आता है। मैच में धोनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। अपनी पारी का 15वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी इस फॉर्मेट में 7 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (10326), रोहित शर्मा (9936), शिखर धवन (8818), रॉबिन उथप्पा (7120) के नाम आते हैं। साथ ही IPL हिस्ट्री में धोनी ने पहली बार छक्के से खाता खोला।
धोनी के सात हजार रन पूरेमैच में धोनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। अपनी पारी का 15वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी इस फॉर्मेट में 7 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (10326), रोहित शर्मा (9936), शिखर धवन (8818), रॉबिन उथप्पा (7120) के नाम आते हैं। साथ ही IPL हिस्ट्री में धोनी ने पहली बार छक्के से खाता खोला।
अर्धशतक से चूके शिवमशिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर 49 रन बनाए। दुबे छक्के के साथ अपना अर्धशतक लगाना चाहते थे, लेकिन आवेश खान की गेंद पर डीप मिड विकेट पर एविन लुइस को अपना कैच दे बैठे।
रॉबिन उथप्पा की तूफानी फिफ्टीरॉबिन उथप्पा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में IPL करियर की 26वीं फिफ्टी पूरी की। हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद वह 27 गेंदों में 50 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर LBW आउट हुए।
पावर प्ले में चेन्नई की हाईक्लास परफॉर्मेंसपहले 6 ओवर में CSK ने तूफानी बैटिंग करते हुए 200+ के स्ट्राइक रेट से 1 विकेट खोकर 73 रन बनाए। पावर प्ले में उथप्पा और मोइन ने मिलकर 10 चौके और 3 छक्के जड़े।
उथप्पा को आवेश की बाउंसरचेन्नई की पारी के पहले ही ओवर में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिला। आवेश की दो गेंदों पर उथप्पा ने चौके लगाए। तीसरी बॉल डॉट रही, लेकिन चौथी पर आवेश ने अपनी बाउंसर से रॉबिन को करारा जवाब दिया। चौथी गेंद सीधे उथप्पा के हेलमेट पर जाकर लगी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश ने फिर बाउंसर डाली। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर दुष्मंथ चमीरा ने भी ऋतुराज गायकवाड़ को बाउंसर से परेशान किया।
जडेजा फिर टॉस में अनलकीIPL के इस सीजन में टॉस बड़ी अहम भूमिका निभा रहा है। हर टीम टॉस जीतने पर फील्डिंग करना ही पसंद कर रही है। चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की और मुकाबला गंवा बैठे। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी हालात कोई बहुत अलग नहीं हैं। यहां भी टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी में फायदा है। लेकिन, जडेजा लगातार दूसरी बार टॉस के मामले में अनलकी रहे। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी वह अपनी कप्तानी के डेब्यू मैच में टॉस हार गए थे।
मलिंगा से आगे निकले ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रावो ने दीपक हुडा को आउट कर ये रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) के नाम पर दर्ज था।
ABD से आगे निकले MSDधोनी 19वें ओवर में बैटिंग के लिए आए और उन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला। इसके साथ ही वह IPL के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। 19वें ओवर में माही अबतक 36 छक्के लगा चुके हैं। RCB के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने भी 36 छक्के लगाए थे। तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल (26) और चौथे पर कीरोन पोलार्ड (24) का नाम आता है। मैच में धोनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। अपनी पारी का 15वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी इस फॉर्मेट में 7 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (10326), रोहित शर्मा (9936), शिखर धवन (8818), रॉबिन उथप्पा (7120) के नाम आते हैं। साथ ही IPL हिस्ट्री में धोनी ने पहली बार छक्के से खाता खोला।
धोनी के सात हजार रन पूरेमैच में धोनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। अपनी पारी का 15वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी इस फॉर्मेट में 7 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (10326), रोहित शर्मा (9936), शिखर धवन (8818), रॉबिन उथप्पा (7120) के नाम आते हैं। साथ ही IPL हिस्ट्री में धोनी ने पहली बार छक्के से खाता खोला।
अर्धशतक से चूके शिवमशिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर 49 रन बनाए। दुबे छक्के के साथ अपना अर्धशतक लगाना चाहते थे, लेकिन आवेश खान की गेंद पर डीप मिड विकेट पर एविन लुइस को अपना कैच दे बैठे।
रॉबिन उथप्पा की तूफानी फिफ्टीरॉबिन उथप्पा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में IPL करियर की 26वीं फिफ्टी पूरी की। हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद वह 27 गेंदों में 50 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर LBW आउट हुए।
पावर प्ले में चेन्नई की हाईक्लास परफॉर्मेंसपहले 6 ओवर में CSK ने तूफानी बैटिंग करते हुए 200+ के स्ट्राइक रेट से 1 विकेट खोकर 73 रन बनाए। पावर प्ले में उथप्पा और मोइन ने मिलकर 10 चौके और 3 छक्के जड़े।
उथप्पा को आवेश की बाउंसरचेन्नई की पारी के पहले ही ओवर में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिला। आवेश की दो गेंदों पर उथप्पा ने चौके लगाए। तीसरी बॉल डॉट रही, लेकिन चौथी पर आवेश ने अपनी बाउंसर से रॉबिन को करारा जवाब दिया। चौथी गेंद सीधे उथप्पा के हेलमेट पर जाकर लगी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश ने फिर बाउंसर डाली। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर दुष्मंथ चमीरा ने भी ऋतुराज गायकवाड़ को बाउंसर से परेशान किया।
जडेजा फिर टॉस में अनलकीIPL के इस सीजन में टॉस बड़ी अहम भूमिका निभा रहा है। हर टीम टॉस जीतने पर फील्डिंग करना ही पसंद कर रही है। चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की और मुकाबला गंवा बैठे। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी हालात कोई बहुत अलग नहीं हैं। यहां भी टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी में फायदा है। लेकिन, जडेजा लगातार दूसरी बार टॉस के मामले में अनलकी रहे। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी वह अपनी कप्तानी के डेब्यू मैच में टॉस हार गए थे।