Vikrant Shekhawat : Feb 03, 2022, 04:29 PM
IPL 2022 | दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस वक्त आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का बेसब्री से इंतजार है. मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 590 खिलाड़ियों का नाम फाइनल किया है. लेकिन आईपीएल से कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपना नाम ही वापस ले लिया. इसी लिस्ट में एक नाम आरसीबी (RCB) के एक खूंखार गेंदबाज का भी है, जो पिछले साल 15 करोड़ की भारी रकम में बिका था. आईपीएल से ये घातक गेंदबाज बाहर न्यूजीलैंड (New Zealand) के घातक गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भाग नहीं ले रहे हैं, जबकि पिछली बार उन्हें आरसीबी टीम ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. आईपीएल 2021 में उन्होंने आरसीबी टीम की तरफ से 9 मैच खेलकर 9 विकेट हासिल किए. जेमीसन अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. ऐसे में दर्शकों को आईपीएल 2022 में उनके जादु से वंचित रहना पड़ सकता है. जेमीसन के आईपीएल से बाहर होने की एक बड़ी वजह सामने आई है. बड़ी वजह आई सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने इस साल पृथकवास और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है. जैमीसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैने कई कारणों से यह फैसला लिया है. पिछले 12 महीने बायो बबल और क्वारंटाइन में काफी समय बिताया. अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं.’घातक गेंदबाज हैं जेमीसनन्यूजीलैंड के स्टार बॉलर काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाते हैं. काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने कीवी टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों में 60 विकेट हासिल किए हैं, 5 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं और 8 टी20 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. उनकी गेंदबाजी की कायल पूरी दुनिया है. काइल जेमीसन 6 फुट 8 इंच लंबे हैं, जिससे उनकी गेंद बहुत ही तेजी से हाथ से छूटती है. जब गेंद उनके हाथ में होती है, तो लगता है आग का गोला फेंक रहे हों. अब ये गेंदबाज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा. 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शनबीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होगा. इसमें 590 खिलाड़ी का नाम है. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाईं देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं.