IPL 2024 Player Auction LIVE / सुशांत मिश्रा गुजरात टाइटंस के हुए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज, 19 दिसंबर 2023 को होगा। दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 1:00 बजे से बोली लगेगी। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 333 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। अगर 333वें खिलाड़ी का नाम आने से पहले ही 77 खिलाड़ी बिक गए तो ऑक्शन को उसी वक्त खत्म कर दिया जाएगा।

सुशांत मिश्रा गुजरात टाइटंस के हुए

सुशांत मिश्रा गुजरात टाइटंस के हुए

झारखंड के युवा खिलाड़ी सुशांत मिश्रा पर गुजरात टाइटंस की टीम ने 2.20 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी में टीम में शामिल किया है।


यश दयाल RCB में शामिल

यश दयाल के लिए बैंगलोर ने बाजी मार ली है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले यश दयाल के लिए RCB ने 5 करोड़ रुपये खर्चे.


रिकी भुई दिल्ली का हिस्सा

दिल्ली ने रिकी भुई को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा


टॉम कोहलर को राजस्थान ने खरीदा

अनकैप्ड विकेटकीपरों पर बोली लगनी शुरू हुई है और सबसे पहले इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर को 40 लाख के बेस प्राइस पर राजस्थान ने खरीदा.


रमनदीप को कोलकाता ने खरीदा

ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को कोलकाता ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा.


शाहरुख खान को 7.4 करोड़ गुजरात टाइटंस ने खरीदा

40 लाख बेस प्राइस वाले शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।


अरशिन कुलकर्णी को LSG ने खरीदा

अंडर-19 टीम के खिलाड़ी अरशिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लखनऊ ने खरीदा


समीर रिजवी CSK का हिस्सा, 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. 20 साल के बल्लेबाज का 20 लाख रुपये बेस प्राइस था.


शुभम दुबे पर जोरदार बोली, 5.8 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा

20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को खरीदने में दिल्ली और राजस्थान ने खास दिलचस्पी दिखाई। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 5.8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।


ऑस्ट्रेलियाई सितारों पर बरसे 50 करोड़

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है. सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने मिलकर ही 50 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.


  • मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ (KKR)
  • पैट कमिंस- 20.50 करोड़ (SRH)
  • ट्रैविस हेड- 6.80 करोड़ (SRH)

दिलशान मधुशंका को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

श्रीलंका के युवा पेसर दिलशान मधुशंका को 4.60 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा


उनादकट को SRH ने खरीदा, हेजलवुड खाली हाथ

भारतीय पेसर जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.

स्टार्क और कमिंस के तीसरे साथी जॉश हेजलवुड ऑक्शन से खाली हाथ लौटे हैं. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला


स्टार्क बने सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर जोरदार बोली लगी .

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 9 करोड़ तक बोली लगी.

फिर कोलकाता और गुजरात के बीच टक्कर शुरू हुई, 

24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा


स्टार्क ने तोड़ा पैट कमिंस का रिकॉर्ड, 22 करोड़ के पार बोली

स्टार्क ने भी कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टार्क पर बोली 22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.


शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा

युवा भारतीय पेसर शिवम मावी को 6.40 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा


उमेश यादव को गुजरात टाइटंस का साथ

गुजरात टाइटंस ने 5.80 करोड़ में दिग्गज भारतीय पेसर उमेश यादव को खरीदा


अल्जारी जोशेप को आरसीबी ने 11.50 करोड़ में खरीदा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को लेकर जोरदार टक्कर हुई. आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा.


चेतन साकरिया KKR के हुए 50 लाख में

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को 50 लाख के बेस प्राइस पर कोलकाता ने खरीदा


नहीं बिके ये खिलाड़ी

इन विदेशी खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला-

  • जॉश इंग्लिस- ऑस्ट्रेलिया
  • कुसल मेंडिस- श्रीलंका
  • लॉकी फर्ग्यूसन- न्यूजीलैंड

विकेटकीपर केएस भरत को KKR ने खरीदा

भारतीय विकेटकीपर केएस भरत को 50 लाख के बेस प्राइस पर कोलकाता ने खरीदा


स्टब्स को दिल्ली ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 50 लाख के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा


फिल सॉल्ट नहीं बिके

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर फिल सॉल्ट को कोई खरीदार नहीं मिला.


4.20 करोड़ में क्रिस वोक्स पंजाब किंग्स के

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. उनके लिए फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ की कीमत चुकाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके लिए लड़ाई लड़ी लेकिन पंजाब बाजी मार ले गई.


डैरिल मिचेल पहुंचे धोनी की टीम में 14 करोड़ में

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को लेकर जमकर लड़ाई हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों उन्हें अपनी टीम में चाहते हैं. मिचेल एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. पंजाब ने 11.75 करोड़ में डील फाइनल करती दिख रही थी लेकिन फिर चेन्नई बीच में आ गई और 14 करोड़ में अपने साथ उन्हें ले गई.


डैरिल मिचेल को लेकर जंग 11 करोड़ के पार

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को लेकर जमकर लड़ाई हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों उन्हें अपनी टीम में चाहते हैं. मिचेल एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे हैं.


हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा

दो करोड़ बेस प्राइस वाले हर्षल पटेल को खरीदने के लिए गुजरात और पंजाब में होड़ लगी। अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा।


अबदुल्ला ओमरजाई गुजरात में

अफगानिस्तान के अब्दुल्ला ओमरजाई को गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है. गुजरात ने उन्हें बेस प्राइस में 50 लाख में खरीदा है


जेराल्ड कोएट्सी मुंबई में

साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कोएट्जी दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. उनके लिए मुंबई और चेन्नई ने लड़ाई लड़ी. बीच में लखनऊ भी कूदी लेकिन आखिर में मुंबई ने उन्हें पांच करोड़ में खरीद लिया.


पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 20.50 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे. उनके लिए पहले चेन्नई और मुंबई ने लड़ाई लड़ी. मुंबई ने फिर अपने पैर खींच लिए और आरसीबी इसमें कूद पड़ी. उनकी बोली 6 करोड़ के पार पहुंच गई है. अब उनकी कीमत 20 करोड़ हो गई है. यानी जो भी टीम उनको खरीदेगी इतना तय है कि कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. आखिर में हैदराबाद ने कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा.


पैट कमिंस के लिए जंग, बोली 12 करोड़ के पार

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे. उनके लिए पहले चेन्नई और मुंबई ने लड़ाई लड़ी. मुंबई ने फिर अपने पैर खींच लिए और आरसीबी इसमें कूद पड़ी. उनकी बोली 12 करोड़ के पार पहुंच गई है.


रचिन रवींद्र और शार्दुल ठाकुर को चेन्नई ने खरीदा

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर बोली लगी. उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी. चेन्नई और दिल्ली उनके लिए लड़ रही हैं. चेन्नई ने उन्हें 1.80 करोड़ में खरीद लिया.

शार्दुल ठाकुर पर शुरुआत में किसी ने बोली नहीं लगाई. वह 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे. कुछ देर रुकने के बाद चेन्नई ने उन पर बोली लगाई और फिर सनराइजर्स ने इसमें दखल दिया. आखिर में चेन्नई ने 4 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.


स्टीव स्मिथ मायूस, करुण नायर नहीं बिके

भारत के टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को कोई खरीदार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कोई खरीदार नहीं मिला. वह दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. पहले राउंड में जो खिलाड़ी नहीं बिकते हैं उनको बाद में भी खरीदा जा सकता है. ऐसे में अभी स्मिथ के पास मौका है


हैदराबाद ने खरीदा ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पर बोली शुरू हो गई है. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ है. उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बोली लगाई और फिर मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में कूदी. उनके लिए जमकर जंग जारी है. उनकी बोली 6 करोड़ के पार जा चुकी है. आखिर में हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में हैदराबाद ने उन्हें अपने नाम कर लिया.


राइली रूसो को नहीं मिला खरीदार

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो को किसी ने नहीं खरीदा है. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ थी. रूसो को पहले राउंड में तो खरीदार नहीं मिला है लेकिन उन्हें बाद में भी खरीदा जा सकता है


हैरी ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक बेस प्राइस 2 करोड़ के साथ उतरे थे. उनके लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. दिल्ली के साथ राजस्थान, ब्रूक के लिए लड़ाई लड़ी. ब्रूक को चार करोड़ में दिल्ली ने अपने साथ जोड़ा है. ब्रूक को पिछली नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस बार रिलीज कर दिया था.


रोवमन पावेल पर बरसा पैसा, राजस्थान ने 7.4 करोड़ में खरीदा

वेस्टइंडीज के टी20 टीम के कप्तान रोवमन पावेल पहले खिलाडी हैं जिन पर बोली लगी है. उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ है. राजस्थान ने पावेल को 7.40 करोड़ में खरीद लिया है.


रोवमन पावेल पर बोली जारी, कोलकाता और राजस्थान में जंग, बोली 6 करोड़ पार

रोवमन पावेल पर बोली जारी, कोलकाता और राजस्थान में जंग, बोली 6 करोड़ पार


77 प्लेयर्स पर खर्च होंगे ₹262.5 करोड़, KKR में 12 स्लॉट्स खाली; जानिए नीलामी के बारे में सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज, 19 दिसंबर 2023 को होगा। दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 1:00 बजे से बोली लगेगी। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 333 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। अगर 333वें खिलाड़ी का नाम आने से पहले ही 77 खिलाड़ी बिक गए तो ऑक्शन को उसी वक्त खत्म कर दिया जाएगा। ऑक्शन को टीवी पर 'स्टार स्पोर्ट्स चैनल' और ऑनलाइन मोबाइल पर 'जियो सिनेमा' पर देख सकेंगे।


10 टीमों में कुल 77 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं, जिनके लिए वह 262.5 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं। गुजरात के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपए का पर्स है, वहीं कोलकाता में सबसे ज्यादा 12 प्लेयर्स की जगह खाली है।


मिनी ऑक्शन क्यों?

इस बार मिनी ऑक्शन होगा, क्योंकि 2022 में IPL से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था। जिसमें 2 नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस को भी जोड़ा किया गया था। मेगा ऑक्शन में टीमें 4-4 प्लेयर्स ही रिटेन कर सकती हैं, इसलिए बहुत सारे खिलाड़ियों की जगह खाली होती है। जबकि मिनी ऑक्शन से पहले टीमें कई प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, इसमें बहुत कम खिलाड़ी बिकते हैं, इसलिए इसे मिनी ऑक्शन कहते हैं। मेगा ऑक्शन तीन साल में एक बार होता है, जबकि इन 3 सालों में हर साल मिनी ऑक्शन होते हैं।


कौन कराएगा ऑक्शन?

BCCI और IPL कमेटी मिलकर इस ऑक्शन को कंडक्ट कराएंगी। ऑक्शन के होस्ट ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स हो सकते हैं, हालांकि इसे लेकर अभी तक BCCI की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। उन्होंने पिछले ऑक्शन को भी होस्ट किया था। उनसे पहले रिचर्ड मैडली ऑक्शन कराते थे।


ऑक्शन होस्ट का काम क्या होता है?

जब टीमें खिलाड़ी पर बोली लगाती हैं, तो जैसे-जैसे खिलाड़ी की कीमत बढ़ती जाती है, नीलामीकर्ता उसे अनाउंस करता जाता है। आखिर में सबसे ऊंची बोली लगने पर नीलामीकर्ता हैमर को डेस्क पर पटककर सोल्ड कहते हुए उस खिलाड़ी को टीम को बेच देता है। इस तरह नीलामी की प्रोसेस कम्प्लीट होती है।


सभी टीमों के पास 100 करोड़ का पर्स

पिछले सीजन टीमों के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स था, यानी एक टीम ज्यादा से ज्यादा 95 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकती थी। इस बार पर्स में 5 करोड़ रुपए बढ़ाए गए हैं। यानी कि टीमें अपने 25 प्लेयर्स का स्क्वॉड बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 100 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं। पिछले सीजन के ऑक्शन के बाद टीमों के पास कुछ पैसा बचा था। इस ऑक्शन के पहले टीमों ने अपने कुछ प्लेयर्स निकाल भी दिए। रिलीज किए गए प्लेयर्स की कीमत और पिछले सीजन के ऑक्शन का बचा हुआ अमाउंट ही इस ऑक्शन में टीमों का पर्स होगा। उसमें अब 5 करोड़ रुपए और जुड़ जाएंगे।


77 प्लेयर्स पर खर्च होंगे ₹262.5 करोड़, KKR में 12 स्लॉट्स खाली; जानिए नीलामी के बारे में सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज, 19 दिसंबर 2023 को होगा। दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 1:00 बजे से बोली लगेगी। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 333 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। अगर 333वें खिलाड़ी का नाम आने से पहले ही 77 खिलाड़ी बिक गए तो ऑक्शन को उसी वक्त खत्म कर दिया जाएगा। ऑक्शन को टीवी पर 'स्टार स्पोर्ट्स चैनल' और ऑनलाइन मोबाइल पर 'जियो सिनेमा' पर देख सकेंगे।


10 टीमों में कुल 77 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं, जिनके लिए वह 262.5 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं। गुजरात के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपए का पर्स है, वहीं कोलकाता में सबसे ज्यादा 12 प्लेयर्स की जगह खाली है।


मिनी ऑक्शन क्यों?

इस बार मिनी ऑक्शन होगा, क्योंकि 2022 में IPL से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था। जिसमें 2 नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस को भी जोड़ा किया गया था। मेगा ऑक्शन में टीमें 4-4 प्लेयर्स ही रिटेन कर सकती हैं, इसलिए बहुत सारे खिलाड़ियों की जगह खाली होती है। जबकि मिनी ऑक्शन से पहले टीमें कई प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, इसमें बहुत कम खिलाड़ी बिकते हैं, इसलिए इसे मिनी ऑक्शन कहते हैं। मेगा ऑक्शन तीन साल में एक बार होता है, जबकि इन 3 सालों में हर साल मिनी ऑक्शन होते हैं।


कौन कराएगा ऑक्शन?

BCCI और IPL कमेटी मिलकर इस ऑक्शन को कंडक्ट कराएंगी। ऑक्शन के होस्ट ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स हो सकते हैं, हालांकि इसे लेकर अभी तक BCCI की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। उन्होंने पिछले ऑक्शन को भी होस्ट किया था। उनसे पहले रिचर्ड मैडली ऑक्शन कराते थे।


ऑक्शन होस्ट का काम क्या होता है?

जब टीमें खिलाड़ी पर बोली लगाती हैं, तो जैसे-जैसे खिलाड़ी की कीमत बढ़ती जाती है, नीलामीकर्ता उसे अनाउंस करता जाता है। आखिर में सबसे ऊंची बोली लगने पर नीलामीकर्ता हैमर को डेस्क पर पटककर सोल्ड कहते हुए उस खिलाड़ी को टीम को बेच देता है। इस तरह नीलामी की प्रोसेस कम्प्लीट होती है।


सभी टीमों के पास 100 करोड़ का पर्स

पिछले सीजन टीमों के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स था, यानी एक टीम ज्यादा से ज्यादा 95 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकती थी। इस बार पर्स में 5 करोड़ रुपए बढ़ाए गए हैं। यानी कि टीमें अपने 25 प्लेयर्स का स्क्वॉड बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 100 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं। पिछले सीजन के ऑक्शन के बाद टीमों के पास कुछ पैसा बचा था। इस ऑक्शन के पहले टीमों ने अपने कुछ प्लेयर्स निकाल भी दिए। रिलीज किए गए प्लेयर्स की कीमत और पिछले सीजन के ऑक्शन का बचा हुआ अमाउंट ही इस ऑक्शन में टीमों का पर्स होगा। उसमें अब 5 करोड़ रुपए और जुड़ जाएंगे।