मोबाइल-टेक / 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ iQOO 7 हुआ लाॅन्च

iQOO उन ब्रांड्स में शुमार है जिसने अपनी शुरूआत के साथ ही टेक जगत में प्रसिद्धि बटोरनी शुरू कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही आईक्यू ने घोषणा की थी कि कंपनी नए साल की शुरूआत अपने फ्लैगशिप सेग्मेंट से साथ करेगी और सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 से लैस स्मार्टफोन लेकर आएगी। वहीं आज आईक्यू ने टेक मंच पर अपना नया स्मार्टफोन iQOO 7 पेश कर दिया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह चीन में लॉन्च हो गया है.

Vikrant Shekhawat : Jan 12, 2021, 10:57 AM
iQOO उन ब्रांड्स में शुमार है जिसने अपनी शुरूआत के साथ ही टेक जगत में प्रसिद्धि बटोरनी शुरू कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही आईक्यू ने घोषणा की थी कि कंपनी नए साल की शुरूआत अपने फ्लैगशिप सेग्मेंट से साथ करेगी और सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 से लैस स्मार्टफोन लेकर आएगी। वहीं आज आईक्यू ने टेक मंच पर अपना नया स्मार्टफोन iQOO 7 पेश कर दिया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह चीन में लॉन्च हो गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में ​दस्तक देगा।

डिसप्ले व डिजाईन
iQOO 7 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा एचडीआर 10+ सपोर्ट करती है। डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में पंच-होल दिया गया है। आईक्यू 7 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

प्रोसेसिंग
आईक्यू 7 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 दिया गया है। यह चिपसेट 5G सपोर्ट के साथ आता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में एड्रेनो 660 जीपीयू मौजूद है। टेक मंच पर यह फोन 8 जीबी और 12 जीबी के दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जो LPDDR5 RAM तकनीक सपोर्ट करते हैं।

फोटोग्राफी
iQOO 7 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए आईक्यू 7 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी और पावर
आईक्यू 7 स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी (SA/NSA) और 4जी वोएलटीई दोनों नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम है। यह एक डुअल सिम फोन है जो ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। वहीं पावर बैकअप के लिए iQOO 7 में 120वॉट अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत
iQOO 7 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम वेरिएंट 3,798 युआन और 12 जीबी रैम वेरिएंट 4,198 युआन में लॉन्च हुआ है जो भारतीय करंसी अनुसर क्रमश: 43,000 रुपये और 47,500 रुपये के करीब है।