Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2020, 01:54 PM
UP Board Exam Result . Lucknow | परीक्षा परिणामों में यूपी की जेलें स्कूलों से अच्छा रिजल्ट दे गई हैं। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदी यूपी के विद्यार्थियों की अपेक्षा परीक्षाओं में बेहतर कर पाए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) परीक्षा परिणामों (Uttarpradesh Board 10th 12th Result) में उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत देखें तो ऐसा ही लगता है। इन परीक्षा परिणामों एक बारगी जेल में बंदियों के अध्ययन और बाहरी विद्यार्थियों की शिक्षा पद्धति पर किंचित ही सही, बल्कि एक सवाल तो खड़ा किया ही है।जेलों में इंटरमीडियट का 84.00
22 जेलों में 95 पुरुष व 2 महिला कैदियों समेत 97 ने आवेदन किया था। इनमें से 2 महिलाओं समेत 75 कैदियों ने परीक्षा दी। इनमें से 63 कैदी पास हुए हैं। महिलाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जबकि पुरुषों का 83.56 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। जबकि प्रदेश में इंटर विद्यार्थियों का परिणाम मात्र 74.63 प्रतिशत रहा है। स्कूल जाने वालों का परिणाम मात्र 74.64 जबकि जेलों में यह 84 फीसदी रहा है।जेल से 92.47 फीसदी हो गए हाईस्कूल पास
यूपी प्रदेश में हाईस्कूल में लड़कों का परीक्षा परिणाम 79.88 प्रतिशत और लड़कियों का 87.29 प्रतिशत रहा है। कुल परिणाम 83.31 प्रतिशत रहा है, जबकि जेलों में 92.47 प्रतिशत परीक्षा देने वाले कैदी पास हुए हैं। यहां पर 114 पुरुष कैदियों ने परीक्षा का आवेदन किया था, 93 ने परीक्षा दी और 86 हाईस्कूल पास हो गए। जबकि हाईस्कूल स्कूलों का परिणाम 83.44 रहा है।परीक्षा के लिए आवेदन
हाई स्कूल में कुल तीस लाख 24 हजार 480 स्कूली ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। नकल पर सख्ती के चलते इस बार 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षा में बैठे। इनमें से 23 लाख 9 हजार 802 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। वहीं इंटरमीडियट में 25 लाख 86 हजार 339 ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। 24 लाख 84 हजार 479 ने परीक्षा दी। इनमें से 18 लाख 54 हजार 099 उत्तीर्ण घोषित किए हैं।उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा का आयोजन पूरी दुनिया में सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन होता है। इस परीक्षा को शिक्षा महाकुम्भ का नाम दे दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस परीक्षा में 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। यहां हाईस्कूल में लड़कों का परीक्षा परिणाम 79.88 प्रतिशत और लड़कियों का 87.29 प्रतिशत रहा है। कुल परिणाम 83.31 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम 74.63 प्रतिशत रहा। इनमें से लड़के मात्र 68.88 प्रतिशत ही पास हुए, जबकि लड़कियों का परिणाम आश्चर्यजनक रूप से 81.96 प्रतिशत रहा है। इसी बीच यूपी के जेलों में हुई परीक्षाओं का परिणाम देखें तो और भी चौंकाता है।
22 जेलों में 95 पुरुष व 2 महिला कैदियों समेत 97 ने आवेदन किया था। इनमें से 2 महिलाओं समेत 75 कैदियों ने परीक्षा दी। इनमें से 63 कैदी पास हुए हैं। महिलाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जबकि पुरुषों का 83.56 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। जबकि प्रदेश में इंटर विद्यार्थियों का परिणाम मात्र 74.63 प्रतिशत रहा है। स्कूल जाने वालों का परिणाम मात्र 74.64 जबकि जेलों में यह 84 फीसदी रहा है।जेल से 92.47 फीसदी हो गए हाईस्कूल पास
यूपी प्रदेश में हाईस्कूल में लड़कों का परीक्षा परिणाम 79.88 प्रतिशत और लड़कियों का 87.29 प्रतिशत रहा है। कुल परिणाम 83.31 प्रतिशत रहा है, जबकि जेलों में 92.47 प्रतिशत परीक्षा देने वाले कैदी पास हुए हैं। यहां पर 114 पुरुष कैदियों ने परीक्षा का आवेदन किया था, 93 ने परीक्षा दी और 86 हाईस्कूल पास हो गए। जबकि हाईस्कूल स्कूलों का परिणाम 83.44 रहा है।परीक्षा के लिए आवेदन
हाई स्कूल में कुल तीस लाख 24 हजार 480 स्कूली ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। नकल पर सख्ती के चलते इस बार 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षा में बैठे। इनमें से 23 लाख 9 हजार 802 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। वहीं इंटरमीडियट में 25 लाख 86 हजार 339 ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। 24 लाख 84 हजार 479 ने परीक्षा दी। इनमें से 18 लाख 54 हजार 099 उत्तीर्ण घोषित किए हैं।उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा का आयोजन पूरी दुनिया में सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन होता है। इस परीक्षा को शिक्षा महाकुम्भ का नाम दे दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस परीक्षा में 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। यहां हाईस्कूल में लड़कों का परीक्षा परिणाम 79.88 प्रतिशत और लड़कियों का 87.29 प्रतिशत रहा है। कुल परिणाम 83.31 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम 74.63 प्रतिशत रहा। इनमें से लड़के मात्र 68.88 प्रतिशत ही पास हुए, जबकि लड़कियों का परिणाम आश्चर्यजनक रूप से 81.96 प्रतिशत रहा है। इसी बीच यूपी के जेलों में हुई परीक्षाओं का परिणाम देखें तो और भी चौंकाता है।
जेलों में बंद परीक्षार्थियों का परिणाम : हाईस्कूल 2020
इंटरमीडियट परीक्षा 2020