वॉशिंगटन / दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस जलवायु परिवर्तन पर खर्च करेंगे 71 हजार करोड़ रुपये

अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े अमीर जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (71 हजार 419 करोड़ रुपए) दान करने का ऐलान किया है। यह रकम उनकी कुल नेटवर्थ का 7.7% है। बेजोस की नेटवर्थ 130 अरब डॉलर (9 लाख 28 हजार 444 करोड़ रुपए) है। सोमवार को बेजोस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वे बेजोस अर्थ फंड की शुरुआत करेंगे।

Dainik Bhaskar : Feb 18, 2020, 04:43 PM
वॉशिंगटन. अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े अमीर जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (71 हजार 419 करोड़ रुपए) दान करने का ऐलान किया है। यह रकम उनकी कुल नेटवर्थ का 7.7% है। बेजोस की नेटवर्थ 130 अरब डॉलर (9 लाख 28 हजार 444 करोड़ रुपए) है। सोमवार को बेजोस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वे बेजोस अर्थ फंड की शुरुआत करेंगे।

View this post on Instagram

Today, I’m thrilled to announce I am launching the Bezos Earth Fund.⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ Climate change is the biggest threat to our planet. I want to work alongside others both to amplify known ways and to explore new ways of fighting the devastating impact of climate change on this planet we all share. This global initiative will fund scientists, activists, NGOs — any effort that offers a real possibility to help preserve and protect the natural world. We can save Earth. It’s going to take collective action from big companies, small companies, nation states, global organizations, and individuals. ⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ I’m committing $10 billion to start and will begin issuing grants this summer. Earth is the one thing we all have in common — let’s protect it, together.⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ - Jeff

A post shared by Jeff Bezos (@jeffbezos) on

बेजोस ने लिखा- “आज, मुझे बेजोस अर्थ फंड को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। जलवायु परिवर्तन पृथ्वी के लिए बड़ा खतरा है। मैं जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अभी तक के तरीकों और इससे निपटने के लिए नए तरीकों के लिए काम करना चाहता हूं। इसके जरिए जलवायु वैज्ञानिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों को फंड दिया जाएगा। ⁣⁣हम पृथ्वी को बचा सकते हैं। यह पहल कंपनियों, देशों, वैश्विक संगठनों और व्यक्तिगत स्तर पर भी सभी को एकजुट करेगी।”

कर्मचारियों ने बेजोस पर दबाव बनाया था

जलवायु परिवर्तन की चुनौती को देखते हुए अमेजन के कर्मचारियों ने बेजोस पर फंड बनाने जैसी पहल करने का दबाव बनाया था। कंपनी के 350 से अधिक कर्मचारियों ने जनवरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इसमें कहा था कि 2030 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो होना चाहिए। सितंबर में बेजोस ने कहा था कि 2040 तक कंपनी को कार्बन न्यूट्रल बनाने का लक्ष्य है। 2030 तक 100% रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल और 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदे जाएंगे। बेजोस ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए पिछले महीने 6.90 लाख डॉलर (4.90 करोड़ रुपए) देने का ऐलान किया था। नेटवर्थ के मुकाबले इतनी कम रकम देने की वजह से बेजोस की निंदा हुई थी।