श्रीनगर / J&K राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिया पीओके लेने का नया मंत्र

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल एसपी मलिक ने पीओके को भारत में मिलाने के लिए नया मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हम भारत में जम्मू और कश्मीर की मौलिक समस्याओं को दूर कर सकें। यहां के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकें तथा इतनी बिजली ला सकें कि चमक पाक अधिकृत कश्मीर तक जा पहुंचे तो इस बात की गारंटी दी जा सकती है कि वहां पीओके में उपद्रव हो जाएगा और आपको बिना लड़ाई के ही पीओके मिल जाएगा।

Vikrant Shekhawat : Sep 19, 2019, 05:00 PM
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल एसपी मलिक ने पीओके को भारत में मिलाने के लिए नया मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हम भारत में जम्मू और कश्मीर की मौलिक समस्याओं को दूर कर सकें। यहां के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकें तथा इतनी बिजली ला सकें कि चमक पाक अधिकृत कश्मीर तक जा पहुंचे तो इस बात की गारंटी दी जा सकती है कि वहां पीओके में उपद्रव हो जाएगा और आपको बिना लड़ाई के ही पीओके मिल जाएगा।

मंत्रियों को किया टारगेट
राज्यपाल ने देश के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई मंत्री पीओके पर चढ़ाई किए हुए हैं और लड़ाई के माध्यम से पीओके लेने का दावा कर रहे हैं। वह उनका सोचना है, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि जम्मू और कश्मीर में तरक्की के आधार पर हम उसे ले सकते हैं।