दिल्ली / जेएनयू के छात्र की 26-वर्षीय पत्नी ने हॉस्टल बिल्डिंग से कथित तौर पर लगाई छलांग; हुई मौत

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गुरुवार को एक हॉस्टल की दूसरी मंज़िल से कथित तौर पर छलांग लगाने के बाद एक 26-वर्षीय महिला की मौत हो गई। बकौल पुलिस, महिला एक दिन पहले जेएनयू से पीएचडी कर रहे अपने पति से मिलने आई थी। पुलिस ने कहा, "आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की थी लेकिन...वजह अज्ञात है।"

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत (woman dead in JNU) हो गई है. महिला का नाम माधुरी कुमारी है. उनके पति जेएनयू से BSc कर रहे हैं. पुलिस को सुबह माधुरी की मौत की जानकारी मिली थी. जानकारी के मुताबिक, शव ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के नीचे मिला है. कहा जा रहा है कि मामला सुसाइड का है. लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई थी या फिर वह संदिग्ध हालातों में वहां से गिरी है.

वसंत कुंज थाने में मामले को दर्ज करके पुलिस आगे जांच कर रही है. मृतक महिला की उम्र 26 साल है. महिला के पति का नाम संतोष है वह जेएनयू से BSc कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक माधुरी बीमार चल रही थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.