बॉलीवुड / शादी को लेकर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- मैं किसी के साथ बेड नहीं शेयर कर सकती

कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर ओपनली बात करती हैं और अब तो उन्होंने अपनी शादी और होने वाले पार्टनर को लेकर भी कुछ बातें बताई हैं। दरअसल, हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए कंगना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। कंगना से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी जरूरतें अलग हैं। अगर मुझे कभी कोई अच्छा लगा तो मैं सोचूंगी।

Live Hindustan : Apr 01, 2020, 04:06 PM
बॉलीवुड डेस्क | कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर ओपनली बात करती हैं और अब तो उन्होंने अपनी शादी और होने वाले पार्टनर को लेकर भी कुछ बातें बताई हैं। दरअसल, हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए कंगना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। कंगना से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी जरूरतें अलग हैं। अगर मुझे कभी कोई अच्छा लगा तो मैं सोचूंगी। लेकिन मैं किसी के साथ बेड नहीं शेयर कर सकती इसलिए मैं कैजुल डेट से चुपके से बाहर आ जाती हूं। मुझे अपनी आजादी से बहुत प्यार है।'

कंगना से फिर पूछा गया कि वह अपने पार्टनर में क्या खूबी चाहती हैं तो उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा कोई नहीं चाहिए जो मेरी एनर्जी डाउन करे। मैं एक कंप्लीट इंसान हूं। अगर मेरे पार्टनर में कोई कमी है तो मैं उसकी भरपाई नहीं कर सकती इसलिए मुझे वही इंसान चाहिए जो कंप्लीट हो।'

इससे पहले किया अपने ड्रग्स एडिक्ट होने का खुलासा...

कंगना ने इससे पहले इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुलासे किए जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। कंगना ने हाल ही में अपने पुराने दिनों को लेकर कहा, 'आप सभी घर में बोर हो रहे होंगे। बुरे वक्त को कभी बुरा नहीं समझना चाहिए। बुरा वक्त असल में अच्छा वक्त होता है। मैं जिस मुकाम पर हूं मैं बहुत खुश हूं। मैं 15-16 साल की थी जब मैं घर से भाग गई थी। मुझे लगता था कि मैं हाथ उठाउंगी और तारे तोड़ लाउंगी।'  

कंगना ने बताया था, 'जैसी ही घर से भागी 1.5-2 साल में मैं फिल्म स्टार थी, एक ड्रगएडिक्ट थी। मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे और मैं ऐसे लोगों के हाथ लग गई थी, जहां से मुझे सिर्फ मौत ही निकाल सकती थी। ये सब तब हुआ जब मैं नाबालिग थी। फिर मेरी जिंदगी में बहुत अच्छे इंसान आए उस समय स्ट्रगलिंग फाइट मास्टर ही थे। उन्होंने मझे योगा सिखाने का फैसला किया। उन्होंने कहा आंखें बंद करो और मैं आंख बंद करके रोने लगी। फिर उन्होंने मुझे एक बुक दी और मैंने विवेकानंद जी को अपना गुरु मान लिया।'