KKK12 / रुबीना के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में बीते हफ्ते के एक एपिसोड में दिखाया गया कि स्टंट के दौरान रुबीना दिलैक और कनिका मान के बीच झड़प हुई। इस स्टंट को शुतुरमुर्ग के बीच कंटेस्टेंट को करना था जिसे रुबीना ने जीता था। उनका आरोप था कि कनिका ने धोखाधड़ी की और स्टंट से पहले मोबाइल पर सर्च किया कि शुतुरमुर्ग का स्वभाव कैसा होता है और उसे कैसे काबू में करते हैं। दोनों के बीच बहस हुई।

Vikrant Shekhawat : Jul 31, 2022, 10:56 PM
‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में बीते हफ्ते के एक एपिसोड में दिखाया गया कि स्टंट के दौरान रुबीना दिलैक और कनिका मान के बीच झड़प हुई। इस स्टंट को शुतुरमुर्ग के बीच  कंटेस्टेंट को करना था जिसे रुबीना ने जीता था। उनका आरोप था कि कनिका ने धोखाधड़ी की और स्टंट से पहले मोबाइल पर सर्च किया कि शुतुरमुर्ग का स्वभाव कैसा होता है और उसे कैसे काबू में करते हैं। दोनों के बीच बहस हुई। दूसरे कंटेस्टेंट ने भी अपनी राय रखी। किसी ने रुबीना का पक्ष लिया तो कोई कनिका का सपोर्ट करता दिखा। अब इस पर कनिका ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी बात रखी है।

शो ने दिया यादगार अनुभव 

शो के दौरान कनिका ने कहा था कि अगर उन्होंने कोई चीज सर्च की तो वो गलत कैसे हो गया क्योंकि स्टंट तो उन्हें खुद ही करना है। पिंकविला से बातचीत में कनिका ने अब कहा, ‘एक पर्सन के रूप में बहुत साहसी हूं। मैं हमेशा एडवेंचर शो करना चाहती थी। खतरों के खिलाड़ी करना कमाल का अनुभव था। मुझे नई चीजें करने में आनंद आता है क्योंकि मैं एक ऐसी हूं कि जिंदगी के सभी खूबसूरत अनुभवों को जीना चाहती हूं। शो ने निश्चित रूप से मुझे एक अद्भुत अनुभव और यादें दी हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।‘

रुबीना के आरोपों पर कही ये बात

रुबीना के धोखाधड़ी करने के आरोपों पर कनिका ने कहा, ‘खैर, मैंने धोखा नहीं दिया औऱ मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में कुछ सफाई देने की जरूरत है। मैं खुद के प्रति ईमानदार हूं और यही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। कभी कुछ लोग इसे धोखा कह सकते है लेकिन असल में यह ऐसा नहीं है। सबकुछ ब्लैक और व्हाइट नहीं होता। उस दिन भी ऐसा ही कुछ हुआ था।‘ 

रोहित शेट्टी की तारीफ की

रोहित शेट्टी के साथ बॉन्डिंग पर कनिका ने कहा, 'एक व्यक्ति और मेंटॉर के तौर पर रोहित शेट्टी जैसे हैं मैं वाकई उनकी तारीफ करती हैं। शो में उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित किया।'