- भारत,
- 29-Mar-2025 11:40 AM IST
- (, अपडेटेड 29-Mar-2025 09:45 AM IST)
CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई के होम ग्राउंड पर CSK को हराने में सफलता पाई।
आरसीबी का दमदार प्रदर्शन
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक जमाया और 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके अलावा फिल साल्ट और विराट कोहली ने भी अहम योगदान दिया। चेन्नई के गेंदबाज इस लक्ष्य को सीमित करने में असफल रहे। टीम के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।CSK के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के मुख्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, रचिन रवींद्र ने 41 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थी।महेंद्र सिंह धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 16 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए तेजतर्रार 26 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।मैच के बाद दिखी कोहली-धोनी की दोस्ती
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का गले मिलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों के बीच की गहरी दोस्ती क्रिकेट फैंस को हमेशा ही पसंद आती है। विराट कोहली ने धोनी की कप्तानी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से ही उनके बीच एक खास रिश्ता बना हुआ है।आगे का रास्ता
इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, खासकर बल्लेबाजी विभाग में सुधार की जरूरत है। दूसरी ओर, आरसीबी इस जीत से आत्मविश्वास के साथ अपने आगामी मैचों के लिए तैयार होगी।Virat Kohli hugging MS Dhoni. 🥺❤️
— Sonusays (@IamSonu____) March 28, 2025
- A beautiful frame from the match pic.twitter.com/TQTBB37qfB
Greats of the game in 1️⃣ Frame! ♥️🤝💛#CSKvRCB #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/JbKPG7DS70
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2025