इंडिया / KBC: ये था 1 करोड़ का सवाल, कंटेस्टेंट नहीं दे सकी जवाब, क्या आप जानते हैं?

कौन बनेगा करोड़पति 11 में सोमवार चरणा गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचीं. चरणा ने कौन बनेगा करोड़पत‍ि में शानदार सफर तय किया लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचकर चरणा ने शो छोड़ दिया. जानें कौन सा था एक करोड़ का सवाल

कौन बनेगा करोड़पति 11 में सोमवार चरणा गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचीं. चरणा ने कौन बनेगा करोड़पत‍ि में शानदार सफर तय किया लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचकर चरणा ने शो छोड़ दिया. जानें कौन सा था एक करोड़ का सवाल.

ये था केबीसी 11 का 1 करोड़ का सवाल-

1944 में, टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी शहर के पास हुई थीं?

A ईटानगर

B-इंफाल

C- गुवाहाटी

D- कोहिमा

इस सवाल का सही जवाब था- इंफाल.

चरणा के सामने जब ये सवाल आया तो उन्होंने कहा कि मैं क्व‍िट करना चाहती हूं. बिग बी ने कहा के आप समय ले सकती हैं. लेकिन चरणा ने कहा पिता ने सिखाया है कि लालच में नहीं पड़ना चाहिए. अगर जवाब गलत हुआ तो मैं तीन लाख 20 हजार पर आ सकती हूं. ऐसे में 50 लाख जीतकर जाना ही बेहतर है. इसी के साथ चरणा ने शो छोड़ दिया. जब उनसे पूछा गया कि किसी जवाब को गेस कर‍िए तो चरणा ने इंफाल चुना. ये सुनते ही बिग बी बोले, चरणा आप सही थीं. अगर आप जवाब देतीं तो आप करोड़पत‍ि बन सकती थीं.

बता दें चरणा गुप्ता अब तक कौन बनेगा करोड़पत‍ि के इस सीजन में सबसे ज्यादा रकम जीतने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं.