मुंबई / हाउसफुल 4 की टीम से जानिए फिल्म में क्या है, अक्षय का किरदार 'बाला' लोगों में जगा रहा हैं क्योरोसिटी

हाउसफुल 4 मूवी को लेकर पूरी क्रू खासी उत्साहित है। इस बीच मूवी के सितारों ने अपने फिल्म के किरदारों और कहानी को लेकर अपनी रायशुमारी की है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में इस बार अजय देवगन की जगह अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार ने इस मूवी का गीत बाला शैतान का साला से मूवी को लेकर मनोरंजन जगत में एक और कमाल किया है।

News Helpline : Oct 18, 2019, 03:16 PM
News helpline mumbai | बॉलीवुड डेस्क | हाउसफुल 4 मूवी को लेकर पूरी क्रू खासी उत्साहित है। इस बीच मूवी के सितारों ने अपने फिल्म के किरदारों और कहानी को लेकर अपनी रायशुमारी की है।

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में इस बार अजय देवगन की जगह अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार ने इस मूवी का गाना बाला शैतान का साला से मूवी को लेकर मनोरंजन जगत में एक और कमाल किया है। इस गीत के बाद अक्षय का गंजा किरदार बाला लोगों में क्योरोसिटी जगा रहा हैं अक्षय ने बाला के किरदार के बारे में भी जानकारी देते हुए इस क्योरोसिटी को दूर करने की कोशिश की है।