Vikrant Shekhawat : Apr 03, 2023, 07:14 PM
CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग-16 का छठा मैच 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) चेपॉक स्टेडियम) में शुरू होने वाला है। लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।लखनऊ ने जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को मौका दिया है, जबकि धोनी की चेन्नई बिना बदलाव के उतरी है।देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11...चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम,कर्ण शर्मा, प्रेरक मांकड।पिच रिपोर्टएमए चिदंबरम स्टेडियम में 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। कप्तान को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए। इस मैदान पर बैटर्स को स्पिनर्स के खिलाफ संभल कर खेलना होगा।वेदर कंडीशन
चेन्नई में सोमवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। सोमवार को यहां का टेम्परेचर 33 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
चेन्नई में सोमवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। सोमवार को यहां का टेम्परेचर 33 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।